26 अप्रैल अक्षय तृतीया को कर लें यह खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन की समस्या होंगी खत्म
मनुष्य अपने जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए अक्सर भगवान की भक्ति करता है, वैसे देखा जाए तो हर समय व्यक्ति के जीवन में किसी ना किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होती रहती है, जिनसे छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति ईश्वर की भक्ति में लगा रहता है, ऐसा बताया जाता है कि भगवान की पूजा आराधना करने से जीवन की समस्या कम होती है, यदि किसी व्यक्ति की भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं तो जीवन खुशहाल बनता है, इस संसार में ऐसी बहुत सी शक्तियां है जिनको हम भगवान के रूप में मानते हैं, लोग देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का जाप, पूजा-पाठ, दान पुणे जैसे कार्य करते हैं, यदि अपनी सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ कोई भी कार्य किया जाए तो इससे देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।
आपको बता दें कि 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया मनाई जाने वाली है, यदि आप इस दिन कुछ साधारण से उपाय करते हैं तो इससे आपको कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि इस दिन दान, पूजा, तंत्र-मंत्र, सिद्धि से लाभ प्राप्त किया जा सकता है, आज हम आपको ऐसे कुछ सरल उपाय बताने वाले हैं जिनको अक्षय तृतीया पर करके देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर सकते हैं और आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर होंगी।
आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर कौन से करें उपाय
- अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति को अपने घर परिवार में किसी न किसी परेशानी से गुजरना पड़ता है, घर में दरिद्रता का वास रहता है और घर में बरकत नहीं हो पाती है, इसके अलावा रोजगार से संबंधित बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, अगर आपके जीवन में भी कुछ इस तरह की परेशानी उत्पन्न हो रही है तो आप अक्षय तृतीया के दिन मंत्र “ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्।।” का जाप 51 माला करें, बाद में भी एक माला जब तक कार्य ना हो तब तक कीजिए, अगर आप इस मंत्र का जाप सवा लाख बार करके दशांश, हवन, तर्पण, कन्या-ब्राह्मण भोज करवाते हैं तो इससे आपको सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, यदि किसी व्यक्ति को इस कठिन मंत्र को पढ़ने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है तो ऐसे में आप लक्ष्मी एकाक्षरी मंत्र “श्रीं” का जाप कर सकते हैं, अगर आप 12 लाख बार इसका जाप करते हैं तो लक्ष्मी जी प्रत्यक्ष हो जाती है।
- व्यक्ति को व्यापार, दुकान, फैक्ट्री से संबंधित किसी ना किसी परेशानी से गुजरना पड़ जाता है, इसके अलावा अगर घर परिवार में किसी प्रकार का वाद विवाद होता रहता है तो ऐसे में आप अक्षय तृतीया के दिन चांदी की डिब्बी में शुद्ध सिंदूर रखकर, 11 गोमती चक्र रखने के पश्चात आप उपरोक्त दिए हुए मंत्र का जाप करके पूजा करें, इस डिब्बी को आप अपने धन रखने के स्थान या तिजोरी में रख सकते हैं, इससे आपको लाभ मिलेगा।
- आप अक्षय तृतीया वाले दिन रजत या ताम्र पात्र में कमल गट्टे भर लीजिए और उसके ऊपर महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें, इसके बाद आप केसर से चावल को रंग कर प्रति यंत्र एक या दो दाने अर्पित कीजिए और इन सभी चावल के दाने को इकट्ठे करने के पश्चात खीर बना लीजिए और कन्याओं को खिला सकते हैं, इसे देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।