शनिवार, अंतिम शनि प्रदोष व्रत के दिन करें यह उपाय, शनिदेव आपके कष्ट करेंगे दूर
शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है और यह हमेशा मनुष्य के साथ न्याय ही करते हैं, जैसे मनुष्य के कर्म होते हैं उसी के अनुसार शनिदेव फल प्रदान करते हैं, व्यक्ति शनिदेव की कृपा पाने के लिए हर संभव प्रयास करता है और बहुत से लोग ऐसे हैं जो शनिदेव को खुश करने के लिए उपायों का भी सहारा लेते हैं, ऐसा बताया जाता है कि जिस व्यक्ति से शनिदेव प्रसन्न हो जाए उस व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है, अगर आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए 9 नवंबर 2019 का दिन सबसे शुभ माना गया है।
जी हां, क्योंकि इस दिन त्रोयदशी व्रत यानी प्रदोष व्रत रखा जाएगा, यह व्रत अगर शनिवार के दिन होता है तो इसे शनि प्रदोष व्रत भी कहा जाता है, इस वर्ष का यह अंतिम शनि प्रदोष व्रत रहने वाला है, वैसे देखा जाए तो प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव जी की भी पूजा अर्चना करने का विधान माना गया है, लेकिन यह प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ रही है इसलिए शिवजी के साथ-साथ शनिदेव की पूजा होगी।
आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताने वाले हैं जिनको अगर आप इस वर्ष के अंतिम शनि प्रदोष के दिन करते हैं तो इससे शनि देव से मिलने वाले सारे कष्ट दूर होंगे और आपका जीवन खुशहाल बनेगा, यह उपाय आपको अपने जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सहायता कर सकते हैं।
आइए जानते हैं अंतिम शनि प्रदोष व्रत के दिन कौन से करें उपाय
नौकरी से संबंधित परेशानियों से छुटकारा प्राप्त करने के लिए
आजकल के समय में हर किसी व्यक्ति के जीवन में नौकरी से जुड़ी हुई समस्याएं उत्पन्न होती रहती है, अगर आप चाहते हैं कि नौकरी के क्षेत्र में आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े तो आप शनि प्रदोष व्रत के दिन नाव की कील लेकर इसकी अंगूठी बनवाकर धारण कीजिए, इसके अलावा सुबह और शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें, इससे नौकरी से संबंधित दिक्कतें दूर होती है।
शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने हेतु
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में शनि के द्वारा अशुभ फल की प्राप्ति हो रही है तो शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए उस व्यक्ति को मांस मदिरा का सेवन करना छोड़ देना चाहिए और शनि प्रदोष व्रत के दिन शनि मंत्र “ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का जाप करना चाहिए, इस उपाय को करने से शनि के अशुभ प्रभाव दूर होंगे।
वैवाहिक जीवन की परेशानियों के समाधान हेतु
कई बार देखा गया है कि शादीशुदा जिंदगी में अक्सर परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, जिसकी वजह से व्यक्ति काफी परेशान रहता है, अगर आप अपने वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो शनि प्रदोष व्रत के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित कीजिए, इसके पश्चात आप सुंदरकांड का पाठ करें, इस उपाय को करने से आपके जीवन की समस्त परेशानियां दूर होंगी और आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनेगी।
व्यवसाय की दिक्कतें दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति के व्यवसाय में किसी न किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही है तो शनि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव जी का अभिषेक कीजिए और इस दिन शनि स्त्रोत का पाठ करें, इससे व्यवसाय संबंधित दिक्कतें दूर होती है।