आज कजरी तीज पर जरूर अपनाएं ये उपाय, शिवजी देंगे सुख-सौभाग्य का वरदान, मुरादें होंगी पूरी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिसमें व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याओं का समाधान छुपा होता है। यदि किसी खास अवसर या शुभ दिन यह उपाय किए जाए तो इसका उत्तम फल मिलता है। आपको बता दें कि आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज का व्रत है। इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की भी पूजा होती है। अगर सुहागिन महिलाएं इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करती हैं तो इससे इनके सुहाग की लंबी उम्र होती है। अगर कुंवारी कन्या यह व्रत करती है तो इससे मनचाहा वर मिलता है।
कजरी तीज का दिन खास कार्य बनाने वाला माना गया है। अगर आप इस दिन कुछ सरल से उपाय करते हैं तो इससे शिवजी आपको सुख-सौभाग्य का वरदान देंगे और आपके जीवन में खुशियां दुगनी होंगी। आज हम आपको कजरी तीज पर किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी कर सकते हैं और हर क्षेत्र में आप लगातार तरक्की हासिल करेंगे।
कजरी तीज पर करें यह उपाय
- आजकल के समय में हर कोई व्यक्ति सुंदर और समझदार जीवनसाथी की तलाश करता है। यदि आपकी भी यही इच्छा है तो आप कजरी तीज पर अपने सभी कार्यों से निवृत्त होकर स्नान कर लीजिए। इसके पश्चात आपको साफ-सुथरे कपड़े धारण करने होंगे। इसके बाद आप भगवान विष्णु जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा करें और इनको फूल अर्पित कीजिए। अगर आप इस साधारण से उपाय को करते हैं तो इससे आपको सुंदर और समझदार जीवन साथी की प्राप्ति होगी।
- आप कजरी तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती को पीले और लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। उसके पश्चात गांठ लगाकर उसको अपने पास रख लीजिए। इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहेगा
- अगर आप सुख-सौभाग्य की प्राप्ति करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कजरी तीज पर सुबह के समय स्नान करने के पश्चात आप भगवान विष्णु जी के मंत्र “ऊँ नमो भगवते नारायणाय” का 108 बार जाप कीजिए। अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपकी सुख-सौभाग्य की चाहत पूरी होगी।
- अगर आप नौकरी के क्षेत्र में दिन दुगनी, रात चौगुनी तरक्की हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्नान करने के पश्चात तुलसी के पौधे को प्रणाम कीजिए और तुलसी के पौधे की जड़ में पानी चढ़ाएं, इस दौरान आपको तरक्की के लिए प्रार्थना करनी होगी।
- अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में मधुरता बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु जी को अर्पित करें।
- अगर आप अपने व्यापार-बिजनेस में वृद्धि करना चाहते हैं तो इस दिन भगवान विष्णु जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने के पश्चात निर्धन और जरूरतमंद लोगों को कपड़े दान कीजिए।
- यदि आप चाहते हैं कि आप अपने करियर में लगातार तरक्की हासिल करें। करियर में उत्पन्न हो रही बाधाओं से आपको छुटकारा मिले तो इसके लिए आप कजरी तीज पर दूध, चावल की खीर बनाएं, अगर इसमें आप थोड़ी सी केसर डाल दें तो यह बहुत ही उत्तम रहेगा। इसके पश्चात आप इस खीर को भगवान विष्णु जी को भोग लगाने के पश्चात छोटे बच्चों में बांट दीजिए और थोड़ा प्रसाद आप भी ग्रहण कीजिए।