हनुमान जयंती पर इस उपाय से प्राप्त कर सकते हैं बजरंगबली की कृपा, हर मनोकामना होगी पूरी
भगवान श्री राम जी के सबसे परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव 08 अप्रैल 2020 यानी बुधवार को मनाया जाने वाला है, महाबली हनुमान जी सबसे शक्तिशाली देवता माने जाते हैं, इनकी शक्तियों से हर कोई भली-भांति परिचित है, इनके स्मरण मात्र से ही बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं और किसी भी प्रकार की प्रेत-बाधा परेशान नहीं करती है, हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उनके ऊपर संकट मोचन महाबली हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहे, जिसके लिए लोग अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करते हैं, बहुत से लोग ऐसे हैं जो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उपाय अपनाते हैं, ऐसा कहा जाता है कि जिनकी भक्ति से हनुमान जी खुश होते हैं उनके जीवन की तमाम परेशानियां दूर होती है, महाबली हनुमान जी की जन्म जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, अगर आप भगवान हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ उपाय कर सकते हैं।
महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो कलयुग में भी अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं, हिंदू धर्म के अनुसार महाबली हनुमान जी राम जी के भक्त और भगवान शिव जी के अंश अवतार माने जाते हैं, जो लोग ब्रह्मचारी है उनके लिए हनुमान जयंती का पर्व बहुत महत्व रखता है, भक्त हनुमानजी को कई नामों से पुकारते हैं, धार्मिक ग्रंथों में महाबली हनुमान जी को वीरों के वीर की उपाधि दी गई है, हनुमान जी ने अपने आराध्य भगवान श्री राम जी और सीता माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है, आज हम आपको कौन सा उपाय करके आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आप यह साधारण सा उपाय अपना लेते हैं तो इससे हनुमान जी आपसे प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए करें यह उपाय
अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभी से तैयारी करनी होगी, हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है, इसके लिए आप 08 अप्रैल तक ब्रह्मचर्य का पालन कीजिए और रोजाना नियमित रूप से ब्रह्म मुहूर्त में उठकर हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर के माथे पर गाय के घी में मिले हुए सिंदूर का तिलक लगाएं और इसके पश्चात आपको 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा, आप यह उपाय नियमित रूप से कीजिए और आखरी दिन यानी हनुमान जयंती के दिन आप सुंदरकांड का पाठ करने के पश्चात हनुमान जी को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं, यदि आप यह सरल सा उपाय करते हैं तो इससे हनुमान जी आपसे प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे, हनुमान जी अपने भक्तों की सच्ची भक्ति देखते हैं इनको प्रसन्न करने के लिए किसी भी विशेष चीज की जरूरत नहीं, आप इस साधारण तरीके से भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव का दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का विशेष दिन माना जाता है, इसलिए आप यह उपाय जरूर अपनाएं, इससे बजरंगबली आपके जीवन के कष्ट दूर करेंगे और इनकी कृपा से आपका जीवन खुशहाल बनेगा, जीवन में जो भी दिक्कत उत्पन्न हो रही है उनका समाधान बजरंगबली अवश्य करेंगे।