अध्यात्म

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सिक्के का यह उपाय घर में पैसों की कमी करेगा दूर, लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही खास माना गया है, इस दिन देशभर के लगभग सभी कृष्ण मंदिरों के अंदर शुभ समारोह का आयोजन होता है, कृष्ण जन्माष्टमी की रात 12:00 बजे तक सभी मंदिर खुले रहते हैं और भक्त भगवान कृष्ण जी की पूजा करते हैं, रात के समय जब कृष्ण जी का जन्म हुआ था उस समय के दौरान लोग आरती करते हैं और कृष्ण जी को कई तरह के भोग लगाते हैं, कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, ऐसा बताया जाता है कि अगर इस दिन की रात को कुछ उपाय किए जाएं तो इसका फल तुरंत प्राप्त होता है।

अगर आप अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहते हैं और धन की कमी को दूर करना चाहते हैं तो कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ कारगर उपाय अवश्य कीजिए, अगर आप इसको करते हैं तो इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी, आज हम आपको कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको करने से आपके घर परिवार में धन का अभाव नहीं रहेगा।

आइए जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कौन से करें उपाय

  • अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी के गोपाल रूप का अभिषेक कीजिए, आप एक शंख में दूध डालकर इनका अभिषेक कीजिए, इसके पश्चात आप माता लक्ष्मी जी की भी पूजा करें, अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे भगवान कृष्ण जी के साथ साथ माता लक्ष्मी जी की भी कृपा प्राप्त होती है, जिससे आपके जीवन की धन की कमी दूर होगी।

  • अगर आप अपने जीवन से आर्थिक परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए कृष्ण जन्माष्टमी की शाम को तुलसी की पूजा जरूर कीजिए और शाम के समय तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढ़ाने के पश्चात उसके समक्ष दीपक जलाएं, जब आप तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाते हैं तब उसके बाद पौधे के पास में बैठकर “ओम वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप कीजिए, आपको इस मंत्र का जाप 2 बार पूरी माला करना होगा, इस उपाय को करने से आपके जीवन में जो भी आर्थिक परेशानियां चल रही है उनसे छुटकारा मिलेगा।

  • शास्त्रों के अनुसार कौड़ियां मां लक्ष्मी जी को बहुत ही प्रिय है, अगर आप कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा करते हैं तो पूजा आरंभ करने से पहले 11 कौड़ियों को एक पीले वस्त्र में बांधकर माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष रख दीजिए और भगवान कृष्ण जी और माता लक्ष्मी जी की पूजा एक साथ कीजिए, पूजा समाप्त होने के पश्चात आप कौड़ियों की पीली पोटली को आप अपनी तिजोरी में रख दीजिए, इससे आपके धन में लगातार वृद्धि होगी और माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी।

  • अगर आप भगवान कृष्ण जी की पूजा जन्माष्टमी के दिन करते हैं तो इनकी पूजा के दौरान आप पूजा स्थल पर कुछ सिक्के रखे, उसके पश्चात ही आप अपनी पूजा आरंभ कीजिए, जब आपकी पूजा समाप्त हो जाए तो उन सिक्को को उठा कर आप अपने पर्स में रख सकते हैं, इस उपाय को करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button