चल रहा है बुरा समय तो परेशान होने की बजाय करें ये उपाय, कुछ ही समय में होगी ख़ुशियों की बारिश
आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि उसका जीवन ख़ुशियों से भरा हो और उसके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, लेकिन ऐसा कम ही लोगों के साथ हो पाता है। आज हर कोई अपनी ज़िंदगी को ख़ुशहाल बनाने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहा है। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी जीवन में ख़ुशहाली नहीं आ पाती है। जीवन में कोई ना कोई कमी रह जाती है, जो व्यक्ति के दुःख का कारण बनती है। ऐसे में व्यक्ति को समझ में नहीं आता है कि वह क्या करे और क्या ना करें।
हमेशा के लिए नहीं आता है बुरा समय:
हर इंसान को इस बात का ख़याल रखना चाहिए कि अगर जीवन में बुरा समय आता है तो वह हमेशा के लिए नहीं आता है। एक समय के बाद बुरा समय टल जाता है। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में कई ऐसे ग्रह होते हैं जो बुरा समय लाते हैं। व्यक्ति जीवन के इन बुरे समय से कुछ उपाय करके आसानी से निकल सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप जीवन के बुरे से बुरे समय को भी दूर कर सकते हैं।
जीवन का बुरा समय दूर करने के लिए अपनाएँ ये उपाय:
*- सबसे पहले सुबह उठते ही अपने इष्टदेव को प्रणाम करें और उनसे दिन को बेहतर बनाने की प्रार्थना करें। ऐसा हर रोज़ करने से मन में सकारात्मकता बनी रहती है और बुरे विचार नहीं आते हैं।
*- हर दिन घर से बाहर जाते समय कुछ ना कुछ खाकर ही जाएँ। सोमवार को घर से निकलने से पहले आईने में अपना चेहरा देखना, मंगलवार को मिठाई खाकर बाहर निकलना, बुधवार को हरे धनिए की कुछ पत्तियाँ लेकर निकलना, गुरुवार को सरसों का दान, शुक्रवार को दही और शनिवार को तेल से बने व्यंजन खाकर निकलना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से बुरा समय बहुत जल्दी दूर हो जाता है।
*- जीवन में बुरे समय का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर मीठा पान चढ़ाएँ और तेल का दीपक जलकर छनमन चालीसा का पाठ करें। इससे जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है।
*- दान-धर्म करना प्राचीन समय से ही भारत की संस्कृति रही है। आज भी इसका काफ़ी महत्व होता है। हर रोज़ किसी ग़रीब व्यक्ति को गुड़ चना या धान दान में देना चाहिए। इससे परिवार में बरकत बनी रहती है और उस व्यक्ति की दुआएँ भी मिलती हैं।
*- प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को पति-पत्नी दोनो मिलकर माता गौरी और भगवान शिव की आराधना करें। इस समय सावन भी चल रहा है, इससे अच्छा मौक़ा नहीं मिलेगा। इससे दोनो के जीवन में प्यार बना रहता है।
*- जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए किसी मंदिर या किसी अन्य जगह पर एक पीपल का पेड़ लगाएँ और हर रोज़ उसकी देखभाल करें।
*- सोने से पहले बेडरूम में थोड़ा कपूर जला दें। इसकी सुगंध से बेडरूम की नकारात्मकता दूर हो जाती है।
*- बुरी नज़र से बचने के लिए दिन में दो बार एक रोटी लेकर इसको अपने सिर से 11 बार वारकर किसी कुत्ते को खिला दें।