भगवान गणेश जी की मूर्ति घर के दरवाजे पर ना लगाएं बिना सोचे समझे, वरना पड़ेगा पछताना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी देवी देवताओं में भगवान गणेश जी प्रथम पूज्य माने जाते हैं यदि कोई भी शुभ कार्य आरंभ किया जाता है तो भगवान गणेश जी की प्रथम पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि यदि किसी शुभ कार्य की शुरुआत करने में भगवान गणेश जी की प्रथम पूजा की जाती है तो इससे भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और किया गया कार्य संपन्न होता है यदि भगवान गणेश जी की कृपा किसी व्यक्ति पर हो तो उसके जीवन में सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं सभी कष्टों का निवारण होता है वह अपने कार्य क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त करता है भगवान गणेश जी की कृपा से उसके कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली बनी रहती है कभी भी भगवान गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर को बिना सोचे समझे अपने घर के दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से भगवान गणेश जी की तस्वीरों और मूर्तियों को किस प्रकार लगाना चाहिए इसकी जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं इसके बारे में:-
- आपको बता दें कि भगवान गणेश जी की दो मूर्तियां एक जगह पर नहीं रखनी चाहिए यह अशुभ माना जाता है वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे ऊर्जा का आपस में टकराव होता है जो अशुभ फल प्रदान करता है यदि एक से अधिक गणेश जी की मूर्ति है तो दोनों को अलग-अलग स्थानों पर रखना ही उचित होगा बिना सोचे समझे कोई भी मूर्ति इधर-उधर मत रखिए।
- भगवान गणेश जी की मूर्ति या फोटो को कभी भी इस स्थिति में ना रखें जिसमें वह बाहर की तरफ देख रहे हो भगवान गणेश जी का मुख हमेशा उस दिशा में होना चाहिए जिसमें वह घर की तरफ देख रहे हो यदि मूर्ति या तस्वीर को बाहर की तरफ देखते हुए लगाया जाए तो यह अच्छा नहीं माना जाता है यदि ऐसी कोई मूर्ति आपने लगा रखी है तो इसके ठीक पीछे एक मूर्ति लगा दीजिए ताकि गणेश जी का पीठ अंदर की तरफ नहीं दिखे ऐसा इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि गणेश जी के पीठ वाले भाग में दुख और दरिद्रता का वास माना गया है।
- यदि हम वास्तु विज्ञान के अनुसार देखे तो घर में रखी हुई भगवान गणेश जी की मूर्ति खंडित टूटी फूटी या बेरंग हो जाने पर उसे नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए और उसके स्थान पर दूसरी नई मूर्ति स्थापित करनी चाहिए यदि खंडित और बेरंग मूर्ति घर में रखी जाए तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं हो पाता है और लाभ भी प्राप्त नहीं होता है।
भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है ऐसी स्थिति में भगवान गणेश जी की मूर्ति अगर घर में है तो आपको कुछ बातों को सदैव ध्यान में रखना होगा ताकि आपके लिए यह विघ्नकर्ता ना बन जाए।
नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।