अगर पर्स से जुड़े इन वास्तु नियमों का रखेंगे ध्यान, तो हमेशा पैसों से भरा रहेगा आपका पर्स
व्यक्ति पैसा कमाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है परंतु कई बार देखा गया है कि वह पैसा कमा तो लेता है परंतु उसके पास पैसा रुक नहीं पाता है बिना किसी वजह का इधर उधर उसका पैसा खर्च हो जाता है जिसकी वजह से उसको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है अगर आप अपनी फिजूलखर्ची में कमी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पॉकेट या पर्स का वास्तु ठीक करना बहुत ही जरूरी है वास्तु के अनुसार ऐसे कई नियम बताए गए हैं जिन पर अगर आप ध्यान देते हैं तो आप पैसों की कमी से बच सकते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के अंदर सिक्के और नोट दोनों को ही अलग-अलग स्थान पर रखना चाहिए अगर ऐसा व्यक्ति करेगा तो इससे उसको धन की कमी नहीं होगी इसके अलावा पर्स को बाई जेब में रखना शुभ माना गया है इसके अलावा भी ऐसी बहुत सी बातें बताई गई है जिन पर गौर करना बहुत ही जरूरी है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपने पर्स में किन किन चीजों को नहीं रखना चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार पर्स से जुड़े इन नियमों के बारे में
- ज्यादातर लोगों को देखा गया है कि वह अपने पर्स के अंदर घर की चाबी रख लेते हैं परंतु वास्तु के अनुसार यह अशुभ माना जाता है।
- आप अपने पर्स में रुपए को कभी भी मोड़ कर ना रखें इससे आर्थिक हानि होती है।
- आप अपने पर्स में कभी भी पैसों के साथ कोई पुरानी रसीद या बिल या फिर टिकट मत रखिए ऐसा करने से वाद-विवाद बढ़ता है।
- आप अपने पर्स में कभी भी बीड़ी या सिगरेट, गुटका ना रखें।
- जब आप रात के समय सोते हैं तब आप अपने पर्स को कभी भी सिरहाने ना रखें इसको हमेशा अलमारी में रख कर सोए।
- जब आप शौचालय जाते हैं तो उस समय आप अपने पर्स को आगे वाली जेब में रखिये।
- अगर आपका पर्स पुराना हो गया है या कट या फट गया है तो उसको तुरंत बदल दीजिए।
- यदि किसी व्यक्ति को कर्ज का ब्याज देना है तो आप उन पैसों को अपने पर्स में भूल कर भी मत रखिए इससे आपका कर्ज नहीं उतरेगा बल्कि और अधिक बढ़ने की संभावना रहती है।
- जब आपका जन्म दिवस आता है तो उस समय आप अपने पर्स के अंदर एक नोट अपने पिता या माता के हाथों से केसर का तिलक लगाकर पूरे साल भर रखिए और अगले जन्म दिवस पर आप इस पैसे को किसी कन्या को दान दे दीजिए और दोबारा से माता या पिता के हाथों से तिलक लगवा कर दूसरा नोट पूरे वर्ष रखें।
- अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा बेवजह खर्च ना हो तो इसके लिए आप अपने पर्स में किसी भी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर गया 21 दाने अखंडित चावल बांधकर छुपा कर रख दीजिए ऐसा करने से आपकी फिजूलखर्ची नहीं होगी।
- आपको अपने पर्स में इस बात का ध्यान रखना होगा कि सिक्को की व्यवस्था अलग होनी चाहिए और इनको अलग से बंद करके रखिए और आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा कि पर्स खोलते समय आपके सिक्के नीचे नहीं गिरे क्योंकि इसकी वजह से फिजूलखर्ची बढ़ती है।