अध्यात्म

भादो महीने के रविवार को ना करें यह काम अन्यथा सूर्य के बुरे प्रभावों का करना पड़ेगा सामना

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही शुभ माना गया है, ठीक इसी प्रकार भादो का महीना भी बहुत ही विशेष माना जाता है, जिस प्रकार से लोग सावन के महीने में आने वाले सोमवार को महत्व देते हैं उसी प्रकार भादो महीने में आने वाले रविवार का भी बहुत ही अधिक महत्व माना गया है, मान्यता अनुसार भादो के महीने में भगवान श्री विष्णु जी अपनी नींद पूरी करने के पश्चात उठ जाते हैं, अगर आप भादो महीने में रविवार के दिन भगवान सूर्य देवता और भगवान विष्णु जी की पूजा करते हैं तो इससे आपको विशेष फल प्राप्त होता है, अगर हम ज्योतिष के मुताबिक देखे तो रविवार के दिन सूर्य सबसे ज्यादा ऊर्जावान होता है, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक ना हो तो इसकी वजह से मान सम्मान को ठेस पहुंचती है और भी कई तरह के कष्ट जीवन में उत्पन्न होने लगते हैं।

भादो का महीना आरंभ हो चुका है और भादो के रविवार के दिन कुछ कार्य ऐसे हैं जिनको करना शुभ नहीं माना जाता है, अगर कोई व्यक्ति इन कामों को करता है तो इसकी वजह से सूर्य का बुरा प्रभाव मिलता है, जिसके कारण आपके जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भादो महीने के रविवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

भादो महीने के रविवार को ना करें यह काम

  • भादो महीने के रविवार को आप सूर्यास्त से पहले नमक का इस्तेमाल मत कीजिए।
  • ऐसा बताया जाता है कि भादो महीने के रविवार के दिन व्यक्ति को संभोग करने से बचना चाहिए।

  • आप भादो महीने के दिन मांस मदिरा से जितनी दूरी बनाकर रखें उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।
  • आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि भादो महीने में रविवार के दिन आप अपने बाल ना कटवाए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इसकी वजह से आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो जाता है।

  • भादो महीने के रविवार के दिन आप सिर पर तेल से मालिश मत कीजिए।
  • भादो महीने के रविवार के दिन दूध को नहीं जलाना चाहिए, इससे सूर्य से अशुभ प्रभाव मिलते हैं।

  • आप भादो महीने के रविवार के दिन तांबे से बनी चीजों को मत खरीदिए।
  • भादो के रविवार के दिन आप काले, नीले कपड़ों का धारण ना करें।

भादो का महीना हिंदू धर्म में बहुत ही विशेष माना जाता है, अगर आप इस महीने में कुछ सावधानियां बरतते हैं तो इसकी वजह से आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत रहेगा, जिससे आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं और आप अपना जीवन सुखी पूर्वक व्यतीत करेंगे, उपरोक्त कुछ जरूरी बातें बताई गई है, जिन पर अमल करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, अगर आप इन बातों को अपने ध्यान में रखकर इन कार्यों को करने से बचते हैं तो इससे आपको सूर्य से शुभ फल की प्राप्ति होगी, जिसकी वजह से समाज में मान सम्मान के साथ साथ बहुत से लाभ आपको प्राप्त होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button