अध्यात्म

पितृपक्ष में ना करें ये काम, अन्यथा पितर हो जाएंगे नाराज, भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम

पितृपक्ष 2 सितंबर से आरंभ होने वाला हैं और इसका 17 सितंबर को अमावस्या पर समापन होगा। हर वर्ष पूर्वजों को तर्पण और उनके प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त करने के लिए पितृपक्ष मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पितरलोक से पृथ्वी पर आते हैं। श्राद्ध के दिनों में पितरों के प्रति सम्मान और आदर भाव दिखाने के लिए उनको तर्पण दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म करने से पितृदोष से छुटकारा मिलता है। अगर आप चाहते हैं कि पितृपक्ष के दौरान आपके पितर आपसे नाराज ना हो तो इसके लिए आपको इन दिनों में कुछ विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे पितर आपसे प्रसन्न होंगे।

पितृपक्ष में ना करें यह गलतियां

  • अगर पितृपक्ष के दिनों में आपके घर के दरवाजे पर कोई निर्धन भूखा व्यक्ति भोजन पानी मांगने के लिए आता है तो आप उसको खाली हाथ वापस मत जाने दीजिए। ऐसा माना जाता है कि पितर किसी भी रूप में अपने परिजनों के बीच आ जाते हैं और उनसे भोजन पानी की चाहत रखते हैं। इसी वजह से आप अपने घर के दरवाजे पर आए व्यक्ति को कुछ ना कुछ अवश्य दीजिए।
  • आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि श्राद्ध के दिनों में आप गाय, कुत्ते, बिल्ली, कौवा को ना मारे बल्कि आप इन दिनों में इनको खाना दीजिए।
  • श्राद्ध के दिनों में आप मांस, मछली, अंडा जैसी चीजों का सेवन ना करें। इन दिनों में आप नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचें अन्यथा इसकी वजह से पितर नाराज होते हैं।

  • पितृपक्ष के दिनों में पति-पत्नी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप ब्रह्मचर्य का पालन कीजिए। इन दिनों में आप शारीरिक संबंध बनाने से बचें।
  • श्राद्ध के दिनों में आप अपने परिवार का वातावरण शांत रखें, किसी भी प्रकार का वाद-विवाद करने से बचें।
  • पितृपक्ष के दिनों में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप अपने घर का कोई भी हिस्सा अँधेरा ना रखें। घर के सभी हिस्सों में प्रकाश होना चाहिए।
  • श्राद्ध के दिनों में बाल नहीं कटवाने चाहिए और ना ही आप दाढ़ी मूछ, नाख़ून काटें।

  • पितृपक्ष के दिनों में आप जो भोजन बना रहे हैं उसमें से एक हिस्सा पितरों के नाम से जरूर निकालिए और इसको गाय या कुत्ते को खिला सकते हैं।
  • पितृपक्ष के दौरान आपको अपने शब्दों पर लगाम रखना होगा यानी आप कटु वचन से किसी का दिल ना दुखाएं।
  • पितृपक्ष के दिनों में आप मर्यादा के विरुद्ध कोई भी आचरण या कार्य मत कीजिए अन्यथा इसकी वजह से आपको परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।
  • पितृपक्ष के दिनों में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी वजह से झूठ ना बोलें।
  • अगर आप पितृपक्ष के दिनों में घर के लिए खरीदारी कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि भौतिक सुख के साधन जैसे सोने के आभूषण, नए वस्त्र, वाहन इन दिनों में ना खरीदें क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है। पितृपक्ष का समय शोक काल होता है, इसलिए यह सब चीजें खरीदना ठीक नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button