बॉलीवुड

16 की उम्र में राजेश खन्ना से शादी कर बर्बाद हुआ था डिंपल का करियर, खून के आंसू रोई

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया 65 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की सास और ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को मुंबई में हुआ था. डिंपल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. महज 15-16 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख दिए थे और इसी उम्र में उनकी शादी भी हो गई थी.

बता दें कि डिंपल का फिल्मों में आना अपने पिता के कारण हुआ था. दरअसल उनके पिता चुन्नीभाई की जान पहचान और उठना बैठना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ होता था. डिंपल के पिता चुन्नीभाई बड़े बिजनेसमैन थे. पिता के चलते डिंपल कम उम्र में फिल्मों में आ गई थी.

dimple kapadia

डिंपल को पहले फिल्म ‘संघर्ष’ में वैजयंतीमाला के बचपन का रोल ऑफर हुआ था लेकिन वे बच्ची की तरह नहीं लगती थी इस वजह से उनके हाथ से यह रोल निकल गया. आगे जाकर उनके खाते में जया बच्चन की साल 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ भी आई थी हालांकि यह फिल्म भी उनके हाथ से फिसल गई.

dimple kapadia

इसके बाद डिंपल के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में हुई. फिल्म का नाम था ‘बॉबी’. फिल्म का निर्देशन किया था दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर ने. फिल्म में डिंपल के साथ अहम रोल में थे राज कपूर के बेटे और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर. डिंपल के साथ ही यह मुख्य अभिनेता के रूप में ऋषि की भी पहली फिल्म थी.

rishi kapoor and dimple kapadia

पहली फिल्म के दौरान डिंपल की उम्र 15-16 साल थी. फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान ऋषि और डिंपल एक दूजे के करीब आ गए थे. दोनों शादी भी करने वाले थे हालांकि दोनों का रिश्ता राज कपूर को पसंद नहीं था. ऐसे में डिंपल और ऋषि कपूर का रिश्ता खत्म हो गया.

rishi kapoor and dimple kapadia

इसके बाद डिंपल की नजदीकियां बढ़ी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना से. कभी डिंपल राजेश खन्ना की फैन थी और साल 1973 में वे उनकी पत्नी बन गईं. 16 साल की डिंपल ने 31 साल के राजेश खन्ना से ब्याह रचा लिया था. शादी के बाद ‘काका’ यानी कि राजेश खन्ना ने डिंपल के फिल्मों में काम करने पर रोक लगा दी.

dimple kapadia and rajesh khanna

बता दें कि डिंपल ने शादी के बाद कई सालों तक फिल्मों में काम नहीं किया. शादी के बाद दोनों दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी के माता-पिता बने. डिंपल ने साल 1982 में राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया था और फिर हमेशा दोनों अलग ही रहे. लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया था.

dimple kapadia and rajesh khanna

डिंपल ने शादी के और पहली फिल्म के 11 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की. तब उन्हें मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी ने स्क्रीनटेस्ट के लिए बुलाया था. सालों बाद कैमरे के सामने आने पर डिंपल कांपने लगी थी. बताया जाता है कि वे ठीक से स्क्रीनटेस्ट नहीं दे पाई लेकिन फिल्म ‘सागर’ के लिए उनका चयन हो गया. डिंपल 8 बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित की गई है और अपने करियर में उन्होंने करीब 82 फिल्मों में काम किया.

dimple kapadia

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button