धनतेरस के दिन ख़रीदे यह 12 चीजें, भाग्य खुल जाएंगे आपके !!
भारत मे बहुत से धर्म के लोग रहते है और हर मनुष्य अपने धर्म के अनुसार अपने त्योहार मनाते है।कुछ इसी तरह हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा पर्व है दीवाली जो हर हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों द्वारा मनाया जाता है।दीवाली पर माँ लष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है।दीवाली पर लोग बहुत टोटके करते है जिसे की माँ लष्मी की कृपा उन पर बनी रहे और माँ लष्मी उन्हें आश्रीवाद दे।माँ लष्मी धन की गुरु होती है जो किसी भी मनुष्य को धनवान बना सकती है।इसलिए दीवाली के दौरान सभी हर एक मुमकिन कोशिश करते है जिसे की माँ लष्मी उनसे खुश हो जाये।
दीवाली से पहले 1 पर्व मनाया जाता है जिसे धनतेरस बोलते है इस दिन कुबेर जी की पूजा की जाती है घर मे दीपक जलाये जाते है।पुराने काल से एक परंपरा चलती आ रही है कि इस दिन सोना चांदी लेना शुभ होता है।इस दिन अमीर लोग तो सोने चांदी के सिक्के खरीद लेते है और आम लोग बरतन लेकर भी इस दिन को खास बनाते है।शास्त्रो में धनतेरस से जुड़ी और भी बाते बताई गई है जैसे कि इस दिन आप किसी को भी पैसे उधार ना दे अगर आप ऐसा करते है तो आपके धन में बरकत नही होगी।
वैसे तो धनतेरस दिन ही आपके धन को बढ़ाने का है पर आप शायद ही जानते होंगे कि आखिर कैसे होगी आपके धन में वृद्धि।इसलिए हम आपको आज 12 चीज़े बताएंगे जिसे की आपके धन से अवश्य की वृद्धि होगी…
देखिये वीडियो….
इस वीडियो को देखने के बाद जरूर आपकी कुछ सहायता होगी और आपके धन में भी वृद्धि होगी।साथ ही इस दिन आपको बर्तन के साथ साथ झाड़ू भी खरीदनी चाइये।ये आपके लिए शुभ होगा।ऐसा करने से आपके घर मे लष्मी का वास होगा।