यही वह कारण है जिनकी वजह से धन की देवी लक्ष्मी छोड़ देती है साथ
अगर आप धन की कामना करते हैं तो इसके लिए धन की देवी माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न रखना बहुत ही आवश्यक है, वर्तमान समय में ज्यादातर सभी लोगों को अधिक धन की चाहत रहती है, हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर परिवार में कभी भी किसी चीज की कमी ना हो, उसका घर हमेशा धन-धान्य से भरपूर रहे, जिसके लिए कई लोग छोटे-बड़े उपाय भी अपनाते हैं, तरह-तरह की विधियां अपनाकर वह अपने जीवन से परेशानियों को दूर करने की कोशिश करते हैं, अगर आप भी धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होगी कि बिना लक्ष्मी जी की कृपा के धन की प्राप्ति करना संभव नहीं हो सकता।
अगर माता लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न होंगीं तो आपका जीवन खुशियों से भरपूर होगा, परंतु अगर यह आपसे नाराज हो जाए तो आपके जीवन में बहुत सी कमियां होने लगेंगीं, अगर हम पुराणों के अनुसार देखें तो एक बार इंद्र देवता धन की देवी माता लक्ष्मी जी की स्तुति कर रहे थे, जब देवराज इंद्र ने माता लक्ष्मी जी से अनुरोध किया कि वह मनुष्य पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें तब माता लक्ष्मी जी ने स्वयं बताया था कि जिन लोगों के घर में यह पांच चीजें होंगी, उस घर में वह अधिक समय तक नहीं रुकेगी, आखिर यह पांच चीजें कौन सी है, आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं किन कारणों से धन की देवी लक्ष्मी छोड़ देती है साथ
अहंकार करना
अगर किसी घर में रहने वाले लोग अहंकारी हैं और वह अहंकार में लिप्त रहते हैं तो इसकी वजह से माता लक्ष्मी जी वह घर छोड़कर चली जाती है, जिस घर में अहंकार होता है वहां पर अज्ञानता और क्रोध में वृद्धि होती है।
लालच करना
जिस घर परिवार के सदस्य लालची स्वभाव के होते हैं, उस घर के अंदर लक्ष्मी जी अधिक समय तक नहीं ठहरती हैं, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि लालची लोगों के पास लक्ष्मी नहीं रुकती है, लालच करना पाप के समान माना गया है।
हिंसा करना
जिस घरों के अंदर किसी ना किसी बात का वाद विवाद बना रहता है, जिस घर में हिंसा होती है, उस घर में माता लक्ष्मी जी नहीं रुकती है, इसके अलावा जिन घरों के अंदर मांस मछली का इस्तेमाल किया जाता है, उस घर से माता लक्ष्मी जी चली जाती है।
महिलाओं का अपमान करना
जिस घर के अंदर महिलाओं का सम्मान नहीं होता, घर की महिलाओं का अनादर किया जाता है, उस घर से माता लक्ष्मी जी रूठ कर चली जाती है क्योंकि महिलाओं को लक्ष्मी जी का ही स्वरूप माना जाता है, इस स्थिति में अगर किसी घर में महिला का अपमान होता है तो यह लक्ष्मी जी का अपमान माना जाता है।
स्त्री-पुरुष की काम भावना
अगर किसी घर की स्त्री और पुरुष काम भावना में लिप्त रहते हैं तो उस घर में धन की देवी माता लक्ष्मी जी अधिक समय तक नहीं रुकती है क्योंकि काम भावना उस घर में धर्म की उपेक्षा मानी गई है।