अध्यात्म

कुंडली में राहु-केतु और शनि की दशा बिगड़ने पर मिलते हैं यह संकेत, जाने इससे मुक्ति पाने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु और शनि सबसे पापी ग्रह माने जाते हैं, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में इनका बुरा प्रभाव हो तो इसकी वजह से उस व्यक्ति को बहुत सी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है, उसको अपने कामकाज में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, अगर राहु केतु और शनि की स्थिति कुंडली में बिगड़ जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं और व्यक्ति हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर निराश रहता है।

आज हम आपको अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु केतु और शनि बिगड़ जाए तो इसके क्या संकेत मिलते हैं और क्या उपाय करके इनके बुरे प्रभावों से बच सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

राहु के बुरे प्रभाव के संकेत और इससे बचने का उपाय

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु बिगड़ गया है तो इसकी वजह से उसके जीवन में अचानक ही घटनाएं बढ़ जाती है, उसके मन में किसी ना किसी प्रकार का भय बना रहता है, राहु के बुरे प्रभाव की वजह से व्यक्ति धोखेबाज या बेईमान हो सकता है, व्यक्ति की तरक्की में बाधाएं उत्पन्न होने लगती है, राहु की कुंडली में खराब होना यानी दिमागी परेशानियां उत्पन्न होना है, बिना किसी वजह के दुश्मन बनने लगते हैं।

अगर आप राहु के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने सिर पर चोटी रखें, परंतु अगर आप किसी विशेषज्ञ से इस विषय में पूछ ले तो आपके लिए अति उत्तम रहेगा, अगर आप भोजन कर रहे हैं तो हमेशा भोजन भोजनकक्ष में ही कीजिए, आप अपने ससुराल के लोगों से अच्छे संबंध रखिए, आप रात के समय सोते वक्त अपने सिरहाने मूली रख सकते हैं और उस मूली को अगली सुबह किसी मंदिर में दान करें, इसके अलावा आप चांदी का ठोस हाथी बनवा कर अपने घर में जरूर रखिए।

केतु के बुरे प्रभाव के संकेत और इससे बचने के तरीके

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में केतु खराब स्थिति में है तो इसकी वजह से व्यक्ति को जोड़ों का दर्द, संतान प्राप्ति में बाधा, घर परिवार में किसी ना किसी प्रकार के वाद-विवाद का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा अगर केतु किसी की कुंडली में शुभ है तो इसकी वजह से व्यक्ति को पद प्रतिष्ठा और संतान का सुख मिलता है और रात में वह अच्छी नींद लेता है, परंतु खराब केतु की स्थिति होने की वजह से रात को व्यक्ति को नींद नहीं आती है उसके जीवन की सारी गतिविधियां रुकने लगती है।

अगर आप केतु के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप संतानों से संबंध अच्छे रखिए क्योंकि संताने केतु होती है, आप भगवान गणेश जी की आराधना कीजिए, आप अपने दोनों कान छिदवा ले, आप किसी मंदिर में सफेद और काला दो रंग की कंबल निर्धन लोगों को दान कीजिए, इसके अलावा आप दो रंगी कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं आप चाहे तो कुत्ता पाल भी सकते हैं।

शनि के बुरे प्रभाव के संकेत और इससे बचने के उपाय

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि का बुरा प्रभाव है तो इसकी वजह से कर्ज बढ़ता है, लड़ाई झगड़े की वजह से मकान भी बिक सकता है, शरीर के अंगो के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, धन संपत्ति की हानि होने लगती है, आंखों से संबंधित कमजोरी उत्पन्न होने लगती है।

अगर आप शनि के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप भैरव जी के मंदिर में जाकर उनसे अपने पापों की क्षमा याचना कीजिए, आप सभी प्रकार के गलत कार्यों से दूरी बनाए रखें, आप अपने शरीर को रोजाना ठीक प्रकार से साफ रखिए, अपने बाल, दांत और नाखूनों को ठीक प्रकार से साफ करें, रोजाना आप कौवे को रोटी खिलाएं और छाया दान कीजिए, आप कटोरी में थोड़ा सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखकर शनि मंदिर में रखें और रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ जरूर कीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button