Video: दीपिका की तस्वीर ले रहा था फोटोग्राफर, तो पादुकोण ने कहा- ‘आ जा गाड़ी में बैठ जा’
बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का करियर इन दिनों अपने चरम पर है, जिसकी वजह से वे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों दीपिका पादुकोण के कई वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लेटेस्ट एयरपोर्ट का है। जी हां, इस वीडियो में दीपिका पादुकोण एक फोटोग्राफर को अपनी गाड़ी में बैठने के लिए बुलाती हैं। इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण ने फोटोग्राफर को गुस्से में गाड़ी में बैठने के लिए नहीं कहा, बल्कि हंसते हुए उन्होंने उसे आमंत्रित किया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें वे फोटोग्राफर को अपनी गाड़ी में बैठने के लिए कहती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जा रही थी, लेकिन उसी बीच उन्हें एक फोटोग्राफर दिख गया, जिसे उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठने के लिए कहा। अब बस क्या फोटोग्राफर ने यह सब शूट कर लिया, जिसके बाद वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया।
दीपिका ने फोटोग्राफर से कही ये बात
View this post on Instagram
#deepikapadukone invites us for a drive ❤❤❤❤?. #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani
वायरल हुए वीडियो में दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट से मुस्कुराती हुई बाहर निकल रही हैं, जहां फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीर खींच रहे थे। तभी एक फोटोग्राफर गाड़ी के पास जाकर फोटो लेने लगा, जिसके बाद दीपिका ने हंसते हुए इशारा किया कि आ जा बैठ जा। मतलब साफ है कि दीपिका पादुकोण इतनी ज्यादा फोटोग्राफी से परेशान हो गई थी और जब वह फोटोग्राफर उनकी फोटो गाड़ी में बैठते हुए ले रहा था, तब उन्होंने हंसते हुए उसे अपनी गाड़ी में बैठने के लिए भी कह दिया, जिसकी वजह से वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया।
सिक्योरिटी ऑफिसर ने मांगा था आईडी कार्ड
हाल ही में दीपिका पादुकोण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनसे एयरपोर्ट पर एंट्री के समय सिक्योरिटी ऑफिसर ने आईडी कार्ड मांग लिया था। सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा आईडी कार्ड मांगे जाने पर दीपिका पादुकोण ने मना नहीं किया, बल्कि पर्स से आईडी कार्ड निकाल कर दिखा दिया, जिसके बाद दोनों की ही लोगों ने तारीफ की। जहां एक तरफ लोगों ने दीपिका को जमीन से जुड़ी हुई बताया तो वहीं दूसरी तरफ सिक्योरिटी ऑफिसर को कतर्व्यनिष्ठ बताया। इस वीडियो को भी लाखों लोगों ने देखा था और शेयर किया था।
फिल्म 83 में नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण
शादी के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे। फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दीपिका कपिल देव की पत्नी के किरदार में दिखेंगी। पर्दे पर लंबे समय के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। मतलब साफ है कि अभी फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।