दीपक ठाकुर ने पोस्ट किया वीडियो तो जसलीन ने पुलिस में दर्ज करा दी शिकायत, जानें क्या था वीडियो
बिग बॉस सीजन 12 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली जसलीन मथारू एक बार फिर से खबरों में हैं। बात करें शो की तो सीजन 12 में घर के अंदर की तो वहां पर कई सारे कंटेस्टेंट हैं जिनकी आपस में नहीं बनती थी, लेकिन शो खत्म होने के बाद उनमें दोस्ती हो गई। लेकिन आज भी कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनकी आपस में नहीं बनती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं दीपक ठाकुर और जसलीन मथारू की। बता दें कि घर के अंदर कई बार दीपक और जसलीन के बीच अनबन हुई है। शो में अक्सर ही दोनों के बीच लड़ाई होते देखा गया है। लेकिन ये लड़ाई घर के बाहर भी हो रही हैं, जिसके चलते जसलीन ने टीपक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
बता दें कि हाल ही में दीपक ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। और इस वीडियो को देखकर जसलीन मथारू भड़क गई थी। यहां तक की उन्होंने दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में कंपलेन भी दर्ज करा दी थी। वहीं मामले को बढ़ते देख दीपक ने जसलीन से माफी मांग ली थी। अब इस पूरे मामले में जसलीन का बयान सामने आया है। जसलीन मथारू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी दर्द बयां किया है। जसलीन ने कहा- ‘दीपक ने मेरे ऊपर जो वीडियो बनाया था जो उसे फनी लगा वह बिल्कुल भी फनी नहीं था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद मैं बहुत परेशान हो गई थी। मुझ लोग गंदे-गंदे मैसेज भेज रहे थे, जिसके बारे में मैं बोल भी नहीं सकती।’
जसलीन आगे कहती हैं कि– ‘किसी को भी हक नहीं है कि वह मेरा नाम लेकर सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट करे। दीपक ने सारी हदें पार की हैं। वीडियो में वह कह रहा है कि जसलीन के साथ स्विमिंग पूल में डुबकी लगाऊंगा। मैं अभी भी सोच रही हूं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। जैसे ही मैंने वीडियो देखा तुरंत पुलिस में शिकायत की।’
क्या था वीडियो
दरअसल दीपक ठाकुर ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर बिग बॉस के अंदर का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें जसलीन बिकनी में नजर आ रही थी। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। और जसलीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं मामले को बढ़ता देख दीपक ठाकुर ने जसलीन से माफी मांग ली। दीपक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि- ‘जिनका भी मैंने दिल दुखाया है उनसे माफी मांगता हूं। मैं एक साधारण इंसान हूं। मैं लड़कियों की दिल से इज्जत करता हूं। जसलीन आपकी भी। अगर आपको मेरे फनी वीडियो का बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं।’ साथ ही दीपक ने ये भी कहा कि अगर जसलीन को ये बात बुरी लगी थी तो उनको पहले बात करनी चाहिए थी।
बात करें जसलीन की तो अगर उन्हें बिग बॉस सीजन 12 की विवादित कंटेस्टेंट कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। जसलीन ने बिग बॉस के घर में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ बतौर कपल एंट्री ली थी, लेकिन शो से बाहर आने के बाद उन्होने कहा था कि उनके बीच कोई भी ऐसा रिश्ता नहीं हैं बल्कि वो दोनों सिर्फ एक गुरू-शिष्य हैं।