नवरात्रि में कन्या पूजन से आपकी समस्याएं होंगी खत्म, इस बार अष्टमी-नवमी तिथि पर ऐसे करें पूजन
वर्ष 2020 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 25 मार्च से हुई है और 01 अप्रैल 2020 को दुर्गा अष्टमी तिथि है एवं 02 अप्रैल 2020 को नवमी तिथि मनाई जाने वाली है, माता के नवरात्रि के दिनों में पूरे 9 दिनों तक इनके अलग-अलग रूप की पूजा आराधना की जाती है उसके पश्चात भक्त अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं, कन्या पूजन में विधि विधान पूर्वक पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन कराया जाता है, लेकिन आप सभी लोगों को पता है कि इस बार नवरात्रि में पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है, जिसकी वजह से देश पर भारी संकट छाया हुआ है, इसलिए आप इस बार कन्या पूजन के स्थान पर कुछ कार्य कर सकते हैं इससे माता दुर्गा आपसे प्रसन्न होंगी और आपकी पूजा सफल हो सकती है।
कन्या पूजन से क्या मिलता है लाभ
भक्त नवरात्रि के दिनों में पूरे 9 दिनों तक माता की आराधना करते हैं, शास्त्रों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि यदि नवरात्रि के दिनों में कन्या पूजन किया जाए तो इससे मनुष्य के जीवन की तमाम परेशानियां दूर होती है, कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करती हैं, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि यदि नवरात्रि के दिनों में छोटी कन्या की पूजन किया जाए तो इससे ब्रह्मांड की देव शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, छोटी कन्या अ व्यक्त ऊर्जा का प्रतीक मानी गई है, छोटी कन्या देवी माता का स्वरूप होती है।
जानिए नवरात्रि के दिनों में किस उम्र की कन्याओं की करनी चाहिए पूजा
अगर आप माता रानी के नवरात्रि के दिनों में व्रत कर रहे हैं तो आप अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन करेंगे, परंतु इससे पहले आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जब आप कन्या पूजन करें तब आपको किस उम्र की कन्याओं को भोजन करवाना चाहिए? आपको बता दें कि 2 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक की कन्याओं की पूजा करना शुभ माना जाता है, आप इनकी पूजा के दौरान इनको भोजन कराएं, आप कन्याओं को केसर युक्त खीर, हलवा, पूरी के साथ आलू या कद्दू की सब्जी का भोजन करवा सकते हैं, परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसमें लहसुन और प्याज का इस्तेमाल भूल कर भी मत कीजिए।
जब आप अपने घर पर कन्याओं को निमंत्रण दे तब सबसे पहले आपको इनको आरामदायक और साफ-सुथरी जगह पर बिठाना होगा, कन्याओं को बिठाने से पहले इनके पैरों को दूध से भरी थाल में रखकर धोएं और साफ पानी से पैरों को धोएं, इसके बाद आप कन्याओं के माथे पर अक्षत फूल या कुमकुम से तिलक कीजिए, मां भगवती का ध्यान करते हुए इनको देवी का रूप मानकर अपनी इच्छा अनुसार भोजन करा सकते हैं, भोजन कराने के पश्चात आप इनको दक्षिणा या कोई उपहार देकर इनके पैर छुए।
आप इस नवरात्रि पर कन्या पूजन के स्थान पर यह भी कर सकते हैं कार्य
हम सब जानते हैं कि इस बार नवरात्रि के दिनों में भारत पर कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है, जिसकी वजह से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको भूखा-प्यासा रहना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में अगर आप माता की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऐसे लोगों को भोजन करवा सकते हैं, इससे माता रानी आपसे अधिक प्रसन्न होंगी और आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती है।