इस विधि से रविवार के दिन सूर्यदेव को करें जल अर्पित, आर्थिक स्थिति में लगातार आएगी मजबूती
हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति करना चाहता है, जिसके लिए वह कई तरह के तरीकों को अपनाता है, हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा आराधना का विशेष महत्व माना गया है, ऐसा कहा जाता है कि अगर देवी देवताओं की नियमित रूप से पूजा-अर्चना की जाए तो इससे इनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे व्यक्ति के जीवन की सभी कठिनाइयां दूर होती है, जैसा कि आप लोग जानते हैं रविवार का दिन सूर्य देवता की पूजा आराधना का विशेष दिन माना जाता है, अगर व्यक्ति रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करता है तो इससे व्यक्ति के जीवन में यश और वैभव की प्राप्ति होती है, सूर्य देव की पूजा करने से घर में मौजूद दरिद्रता का नाश होता है और व्यक्ति को सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
ऐसा बताया जाता है कि सूर्य देवता की पूजा करने वाले व्यक्ति को कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है, व्यक्ति की धन से जुड़ी हुई सभी परेशानियां दूर होती हैं, इसके अलावा सूर्य देव की पूजा के साथ साथ इनको जल अर्पित करने का भी बहुत महत्व बताया गया है, इनको जल अर्पित करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं परंतु सूर्य देव को जल अर्पित करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है, अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको इसका उचित फल प्राप्त होगा।
सूर्य देव को जल अर्पित करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप रविवार के दिन सूर्य देवता को जल अर्पित करते हैं तो इसके लिए आप रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लीजिए, उसके पश्चात ही सूर्य देवता को जल अर्पित कीजिए, परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप जल अर्पित करने के लिए जिस बर्तन का इस्तेमाल करेंगे वह तांबे का होना चाहिए, आप सूर्य देव को जल अर्पित करने के लिए तांबे के लोटे में जल भरे, किसी अन्य धातु का इस्तेमाल मत कीजिए, आप लोटे के अंदर फूल और चावल जरूर रखें, जल अर्पित करने के पश्चात धूप जलाकर सूर्य देव की पूजा कीजिए।
सूर्य देवता को जल अर्पित करने के लाभ
शास्त्रों में इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि अगर रविवार के दिन सूर्य देवता की पूजा अर्चना के साथ साथ अगर जल अर्पित किया जाए तो इससे व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है, अगर आप रोजाना नियमित रूप से भगवान सूर्य देवता को जल अर्पित करते हैं तो इससे इनकी कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहेगी, ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सूर्य देवता को जल अर्पित करता है उसके जीवन की सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती हैं और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है, घर में चल रही धन से जुड़ी हुई परेशानियां धीरे धीरे समाप्त होने लगती है, अगर आपकी पूजा से सूर्य देवता प्रसन्न हो जाते हैं तो आपको अपने जीवन में कभी भी धन के अभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी, इसके अलावा आप रविवार के दिन सूर्य देवता की पूजा अर्चना करने के पश्चात लाल वस्तु, तांबे के बर्तन, लाल चंदन आदि का दान कीजिए, अगर आप रविवार के दिन व्रत रखते हैं तो आप इस दिन फलाहार जरूर करें, सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार का व्रत शुभ माना गया है।