अपने घर नवरात्रि में ले आए ये चीज, सालभर बनी रहेगी माता की कृपा, दूर होगी धन की परेशानी
नवरात्रि के दिनों में माता के सभी मंदिर जगमगाते रहते हैं और इन दिनों में चारों तरफ नवरात्रि की धूम धाम देखने को मिलती है, माता रानी के भक्त नवरात्रि के दिनों में माता की कृपा प्राप्त करने के लिए इनकी पूजा अर्चना करते हैं और तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं और सभी लोग माता की कृपा पाने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं, अगर आप माता का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको अगर आप नवरात्रि में घर लेकर आते हैं तो इससे माता की कृपा दृष्टि आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।
दरअसल, ग्रंथों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे माता रानी अति शीघ्र प्रसन्न होती हैं, ऐसी कुछ चीजें होती हैं जिनको अपने घर में लाया जाए तो इससे माता रानी का आशीर्वाद मिलता है और साल भर आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
आइए जानते हैं नवरात्रि में कौन सी चीजें लेकर आए अपने घर
- अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन से निर्धनता दूर हो जाए और धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहे तो इस स्थिति में आप नवरात्रि के दिनों में सोने या फिर चांदी का सिक्का घर में लेकर अवश्य आएं और इस सिक्के की आप विधि विधान पूर्वक पूजा करके अपने घर के धन रखने के स्थान पर रख दीजिए, इससे साल भर पैसों की कमी नहीं रहेगी और आपकी निर्धनता भी दूर होगी।
- अगर आप कोई भी धन संबंधित कार्य कर रहे हैं परंतु उसमें आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप नवरात्रि के किसी भी दिन आप एक पीली कौड़ी घर लेकर आए और लक्ष्मी जी की पूजा में इसको रख दीजिए, इसकी पूजा करने के पश्चात आप इसको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें, इससे धन संबंधित कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है।
- अगर आप नवरात्रि के दिनों में माता रानी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर में कमल का फूल लेकर आए, कमल का फूल माता लक्ष्मी जी को अति प्रिय है, अगर आप इसको अपने घर में लाते हैं तो घर परिवार में धन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है, इसके अलावा आप नवरात्रि में महालक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर लेकर आए जिसमें माता लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हो और इस तस्वीर की रोजाना पूजा कीजिए, इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी जी आपके घर में स्थाई रूप से निवास करती है और इनकी कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी।
- अगर आप नवरात्रि के दिनों में अपने घर दक्षिणावर्ती शंख लाकर इसकी पूजा करते हैं तो इससे माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, आप अगर नवरात्रि में शंख लेकर आते हैं तो इसको आप अपने घर में रखिए और रोजाना पूजा पाठ करें, इससे आपको निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा और देवी माता के आशीर्वाद से बहुत सी परेशानियों का समाधान निकल सकता है।