बादशाह ने दुनिया से सालों तक छिपाकर रखी थी शादी, बेटी के जन्म पर खुला राज, ऐसी है प्रेम कहानी
रैपर और गायक बादशाह ने अपने काम से दर्शकों के बीच अच्छी खासी पहचान बनाई है. रैप सॉन्ग गाकर बादशाह काफी लोकप्रिय हुए हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि बादशाह का असली नाम बादशाह नहीं है. उनका असली नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
19 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में जन्में बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. अपनी पढ़ाई भी बादशाह ने दिल्ली से ही पूरी की है. बता दें कि बादशाह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. हालांकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी बादशाह को गायकी की दुनिया रास आई और उन्होंने रैपर बनकर काम किया.
वैसे आपको बता दें कि बहुत कम लोग और उनके फैंस इस बात के बारे में जानते है कि बादशाह शादीशुदा है. अधिकतर लोगों को लगता है कि बादशाह ने शादी नहीं की है वे अब तक कुंवारे हैं हलांकि सच्चाई से इसका कोई वास्ता नहीं है. न केवल बादशाह शादीशुद है बल्कि वे एक बेटी के पिता भी हैं. आइए आज आपको बादशाह की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं.
बादशाह की जीवनसंगिनी का नाम है जैस्मीन. बादशाह के साथ ही उनकी पत्नी जैस्मीन का भी संगीत की दुनिया से लगाव है. इसी वजह से दोनों एक दूजे के करीब भी आ गए थे. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात दोनों के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों पहली बार एक साधारण से शादी समारोह में मिले थे.
जहां बादशाह हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं तो वहीं जैस्मीन क्रिश्चियन धर्म से आती है. यह उनके नाम से भी जाहिर होता है. बता दें कि बादशाह की शादी की बात सालों तक छिपी रही थी.
लोगों को उनकी शादी के बारे में उस समय पता चला जब उनकी बेटी का जन्म हुआ था. साल 2017 में बादशाह और जैस्मीन एक बेटी के माता-पिता बने थे.
बादशाह और जैस्मीन की बेटी का नाम जैसेमी ग्रेस मसीह सिंह है. जैसेमी पांच साल की हो चुकी है. सोशल मीडिया पर जैसेमी और जैस्मीन की कई तस्वीरें है. बता दें कि जब साल 2017 में बादशाह के घर बेटी ने जन्म लिया था मीडिया को भी तब ही यह बात पता चली थी कि बादशाह शादीशुदा है.
बता दें कि बादशाह लंबे समय से म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. ‘गेंदा फूल’ गाने से उन्हें काफी लोकप्रियता और सफलता हासिल हुई थी. इसके बाद रैपर ने ‘तारीफां’ और ‘आओ कभी हवेली पे’ जैसे कई सफल गाने गाए.