रातों-रात सुपरस्टार बने थे ये 5 सितारें, आज मिट गया है बॉलीवुड से नामोनिशान – देखिए लिस्ट
बॉलीवुड में अक्सर लोग अपना करियर बुलंदी पर देखना चाहते हैं जो हर किसी एक्टर के लिए पॉसिबल नहीं हो सकता है. कुछ बॉलीवुड में स्टारकिड भी आए जो आते ही फ्लॉप हो गए. 90 के दशक में शाहरुख, सलमान, अक्षय और सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े सितारों ने बॉलीवुड में एंट्री ली और इसी के साथ उनका सितारा भी यहां पर जम गया लेकिन कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बहुत हाथ पैर मारे लेकिन सफल नहीं हो पाए. बॉलीवुड में जितने सफल एक्टर जी रहे हैं उतने ही फ्लॉप एक्टर्स ने भी सांसे ली हैं लेकिन उनके करियर ने समय के साथ ही दम तोड़ दिया. रातों-रात सुपरस्टार बने थे ये 5 सितारें, इन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया लेकिन समय के साथ फनकी फिल्में नहीं चलीं और उन्हें दर्शकों ने नकार दिया.
रातों-रात सुपरस्टार बने थे ये 5 सितारें
इंडस्ट्री में बड़े सपने लेकर हर कोई आता है और बहुत से लोगों को मौके भी मिल जाते हैं लेकिन सफल होना ना होना यह सब किस्मत की बातें होती हैं. इन 5 एक्टर्स को कभी सफलता नहीं मिल पाई.
चंद्रचूढ़ सिंह
एक दौर था जब अभिनेता चंद्रचूढ़ सिंह के बहुत सारे फैंस हुआ करते थे और लड़कियां इनकी दीवानी थीं. इनकी इमेज चॉकलेटी ब्वॉय की तरह थी लेकिन कुछ समय बाद ही इनका नामोनिशान इंडस्ट्री से खत्म सा हो गया. चंद्रचूढ़ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म ‘माचिस’ से की और इसके बाद उन्होंने साल 1999 में फिल्म ‘दाग दा फायर’ में बतौर लीड एक्टर काम भी किया था. मगर धीरे-धीरे इनका नाम इंडस्ट्री से गायब होने लगा.
हरमन बावेजा
बिपासा बासु और प्रिंयका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हरमन बावेजा की इमेज ऋतिक रोशन की तरह बताई जा रही थी. मगर कुछ ही फिल्में करने के बाद जब दर्शकों ने इऩ्हें नकार दिया तब हरमन ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. हरमन बावेजा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद फिल्म ‘विक्टरी’ और ‘वाट्स योअर राशि’ जैसी फिल्मों में काम किया. मगर धीरे-धीरे इनका करियर डूब गया और इनके हिस्से में सफलता शायद ही कभी आई हो.
फरदीन खान
एक समय था जब अभिनेता फरदीन खान के ऊपर भी लाखों लड़कियां मरती थी और फरदीन इडंस्ट्री से हैंडसम एक्टर्स में शामिल थे लेकिन अब वो इंडस्ट्री से दूर हैं. फरदीन खान एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं लेकिन किस्मत ने उन्हे अपने पिता की तरह सफल नहीं बनाया. फरदीन खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अग्न’ से की और फरदीन को आखिरी बार साल 2010 मे आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था. आपको बता दें कि फरदीन खान अपने बढ़े हुए वजन के कारण पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं.
मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड के पॉपुलर डांसर और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया लेकिन इनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अभी तक कुछ खास फिल्म नहीं की. इसके साथ ही समय को देखते हुए मिमोह ने बॉलीवुड छोड़ दिया. मिमोह ने फिल्म साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत जिम्मी से की लेकिन यह फिल्म बड़ी फ्लॉप रही. इसके बाद मिमोह को फिल्म हॉन्टेड, रॉकी और इश्कदरियां जैसी फिल्मों में काम किया.
शिकंदर खेर
अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे शिकंदर ने साल 2008 में फिल्म वुडस्टॉक से एंट्री ली. मगर शिकंदर का अभिनय किसी को समझ नहीं आई और फिल्म फ्लॉप हो गई. सिकंदर ने समर, खेले हम जी जान से और प्लेयर्स जैसी फिल्मो में काम किया है.
यह भी पढें : इस नाम की लड़कियां होती है गुस्से की तेज, इनसे पंगा लेना पड़ सकता है भारी