बॉलीवुड

पति की इस बात पर फ़िदा होकर माधुरी ने कर ली थी शादी, डॉ. नेने का अमिताभ बच्चन से है ख़ास कनेक्शन

जब अपनी शादी में अमिताभ को देख कर माधुरी के पति ने कहा था ' शायद इन्हे मैं पहचानता हूं'

हिंदी सिनेमा की दिग्गज, खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित 55 साल की हो गई हैं. 80 और 90 के दशक में माधुरी ने बड़े पर्दे पर एक तरफ़ा राज किया था. वहीं आज के दौर में भी उनका जलवा देखने को मिलता है. माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था.

madhuri dixit

माधुरी दीक्षित आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. महज 17 साल की उम्र में माधुरी ने अपने कदम हिंदी सिनेमा में रख दिए थे. माधुरी ने अपनी कातिलाना मुस्कान, खूबसूरती, गजब की अदाकारी और बहतरीन डांस से हर किसी को दीवाना बनाया है. माधुरी को चाहने वाले विदेशों में भी है.

madhuri dixit

माधुरी पर लाखों-करोड़ों लोग जान छिड़कते थे और अब भी उन्हें चाहने वालों की कमी नहीं है. हालांकि माधुरी खुद किसी पर अपना दिल हार बैठी थी. जिस माधुरी पर हर कोई फ़िदा था वो डॉ. श्रीराम नेने पर फ़िदा हो गई थी. दोनों ने साल 1999 में शादी कर ली थी. आइए आज आपको माधुरी और श्रीराम की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं.

एक पार्टी के दौरान माधुरी और डॉ श्रीरान नेने का मिलना हुआ था. माधुरी ने इस संबंध में खुलासा अपने एक साक्षात्कार के दौरान किया था. माधुरी ने बताया था कि वे पहली बार श्रीराम से उनके भाई की एक पार्टी के दौरान मिली थी. श्रीराम बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के बारे में नहीं जानते थे. वे तब अमेरिका में रहते थे. उन्हें माधुरी के बारे में भी कुछ पता नहीं था और उन्होंने कोई बॉलीवुड फिल्म भी नहीं देखी थी. कहा जाता है कि माधुरी श्रीराम की इसी बात पर फ़िदा हो गई थी.

madhuri dixit and dr shriram nene

मुलाकात के बाद अक्सर माधुरी और श्रीराम मिलने लगे थे. दोनों ने एक दूजे को डेट करना शुरू कर दिया था. माधुरी और श्रीराम की शादी 17 अक्टूबर को साल 1999 में हुई थी. दोनों दो बेटों के माता-पिता बने थे. कपल के बेटों का नाम अरिन नेने और रियान नेने है. बता दें कि शादी के बाद माधुरी पति के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई थी. हालांकि वहां कई सालों तक रहने के बाद वे परिवार सहित वापस भारत लौट आई.

madhuri dixit and dr shriram nene

माधुरी ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि, ”मैं एक सुरक्षित वातावरण में पली बढ़ी थी. मेरे माता-पिता सेट पर भी मेरे साथ आते थे. ऐसे में जब शादी हुई तो सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गई. पहले जहां सेट मेरे आस पास 20 लोग रहते थे, तो वहीं अमेरिका में सब कुछ खुद करना होता था”.

रिसेप्शन में सिर्फ अमिताभ बच्चन को पहचान पाए थे माधुरी के पति…

शादी के बाद माधुरी ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी. माधुरी और डॉ नेने की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार पहुंचे थे हालांकि श्रीराम सिर्फ ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन को पहचान पाए थे. इस संबंध में अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि, ”मुझे लगता है कि वह रिसेप्शन पार्टी में सिर्फ अमिताभ बच्चन को पहचान पाए थे. उन्होंने स्कूल के दिनों में उनकी फिल्म देखी थी, और ये फिल्म थी ‘अमर अकबर एंथनी’. तो उनका रिएक्शन ऐसा था कि…हां, मुझे लगता है कि उन्हें मैं पहचानता हूं”.

madhuri dixit and dr shriram nene

वहीं माधुरी ने अपने साक्षात्कार में यह भी कहा था कि, ”मैं और उनकी मां, हमने एक बार कोशिश की थी कि उन्हें अपनी एक फिल्म दिखाऊं. हमने कहा- ये गाना तो देखो जरा. और उन्होंने कहा- क्या हम कुछ और कर सकते हैं? चलो ना बाहर चलकर कुछ करते हैं. उन्होंने बॉलीवुड की बहुत ज्यादा फिल्में नहीं देखी हैं. इसे लेकर उनकी समझ बहुत अलग है लेकिन उन्हें देवदास बहुत पसंद आई थी”.

madhuri dixit and dr shriram nene

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button