रीना रॉय : पाकिस्तानी से शादी कर बर्बाद हो गई एक्ट्रेस, कभी थी टॉप एक्ट्रेस फिर नहीं मिला काम
7 जनवरी 1957 को मुंबई में जन्मीं हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय का फ़िल्मी करियर शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी. लेकिन इसके उलट उनकी निजी जिंदगी उतार चढ़ाव भरी रही. रीना ने शादी की लेकिन तलाक हो गया. वहीं अपनी बेटी सनम की कस्टडी पाने के लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.
रीना रॉय 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं. वे एक समय अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर राज करती थीं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘जरुरत’ से की थी. रीना ने अपने फ़िल्मी करियर के साथ ही अपनी निजी जिंदगी से भी सुर्खियां बटोरी.
बॉलीवुड में शुरुआती समय में उनका नाम दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से जुड़ा था. दोनों की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही थी. दोनों ने बड़े पर्दे पर भी साथ काम किया. हालांकि 7 साल तक डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए थे. दोनों की शादी नहीं हो पाई थी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1980 में पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी. वहीं दूसरी ओर शत्रुघ्न से अलग होने के बाद रीना रॉय का दिल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान पर आया था. दोनों ने कुछ समय तक एक दूजे को डेट किया था. इसके बाद दोनों साल 1983 में शादी के बंधन में बंध गए थे.
शादी के बाद रीना ने बॉलीवुड और भारत छोड़ दिया था. रीना पाकिस्तान चली गई थी. मोहसिन के साथ वे वहीं रहने लगी. शादी के बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता बने. कपल की बेटी का नाम सनम खान है. हालांकि रीना और मोहसिन की शादी टिक नहीं पाई. दोनों के बीच आए दिन वाद विवाद होते रहता था.
आखिरकार शादी के सात साल बाद रीना और मोहसिन ने तलाक ले लिया. रीना ने तलाक तो ले लिया लेकिन उन्हें अपनी बेटी सनम की कस्टडी के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. वे तलाक के बाद भारत आ गई थीं लेकिन उनकी बेटी मोहसिन के पास ही थी.
बेटी के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद रीना के हाथ सफलता लग गई. उन्हें सनम खान की कस्टडी मिल गई. रीना बाद में अपनी बेटी को भारत ले आई. रीना की बेटी सनम हूबहू उनकी ही तरह नजर आती है. दोनों मां बेटी मुंबई में रहकर एक्टिंग क्लास चलाती है.
भारत वापस आने के बाद बॉलीवुड में नहीं मिला काम
रीना रॉय जब मोहसिन से तलाक लेकर भारत वापस आ गई थीं तो वे वापस से बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं. हालांकि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला. कभी टॉप की एक्ट्रेस रही रीना इस तरह के हालातों से भी गुजरी है.