हीरो जैसे हैंडसम-स्मार्ट हैं माधुरी के दोनों बेटे, एक पिता की कार्बन कॉपी तो दूसरा मां की: PIC
बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित लाखों लोगों की दिलों की धड़कन है। माधुरी ने ना केवल अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में बड़ी पहचान हासिल की जबकि वह खूबसूरत डांसर भी है। अपनी दिल जीत लेने वाली स्माइल और बेहतरीन डांस की वजह से माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है जो आज भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
बता दें, माधुरी दीक्षित आज दो बड़े-बड़े बेटों की मां है लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई, बल्कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ माधुरी की खूबसूरती भी बढ़ रही है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे माधुरी दीक्षित के दोनों बेटों के बारे में जिनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है….
बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद माधुरी ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचाई। शादी के बाद माधुरी अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई जहां पर वह दो बेटों की मां बनी। माधुरी के बड़े बेटे का नाम अरिन है जबकि छोटे बेटे का नाम रियान दीक्षित है। माधुरी अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।
इसी बीच उनके बड़े बेटे अरिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह माचो मैन की तरह दिखाई दिए। इतना ही नहीं बल्कि अरिन बिल्कुल अपने पिता की तरह हैंडसम और डेशिंग है। वही माधुरी का छोटा बेटा भी काफी गुड लुकिंग है और अक्सर उनकी क्यूट सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
बता दें माधुरी का बड़ा बेटा अरिन अपने पिता की कार्बन कॉपी है जबकि एक्ट्रेस का छोटा बेटा रियान उनकी की तरह दिखता है। जहां रियान अपने माता-पिता के साथ मुंबई में ही रहते हैं तो वहीं अरिन विदेश में पढाई करते हैं।
बता दे माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए यूएसए गए थे जहां का उन्होंने अपना एक्सपीरियंस वीडियो में सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस वीडियो में वह घुंघराले बाल वाले लुक में नजर आए थे और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। बता दे अरिन पहले से ज्यादा हैंडसम और डेशिंग हो गए हैं।
बता दें, 16 मार्च को ही माधुरी ने अपने बेटे का जन्मदिन मनायाv इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि, “मेरा बेबी अब ऑफिशली अडल्ट बन चुका है। 18वां बर्थडे मुबारक हो तुम्हें आरिन। याद रखना स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारियों का भी ख्याल रखना पड़ता है। आज से यह दुनिया तुम्हारी है, इंजॉय करो, सुरक्षित रहो और चमकते रहो।” बता दें, माधुरी अक्सर अपने बेटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।
बात करें माधुरी दीक्षित के काम के बारे में तो आखरी बार उन्हें फिल्म ‘मजा मा’ में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। इससे पहले वह ‘फाइंडिंग अनामिका’ में दिखाई दी थी। रिपोर्ट की माने तो माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी अपकमिंग एलबम ‘द फिल्म स्टार’ को लेकर व्यस्त हैं।