‘बाहुबली’ से ‘लगान’ तक, ऋतिक रोशन ने ठुकरा दी ये 7 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, एक्टर को आज भी पछतावा
बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ऋतिक रोशन भले ही मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे हो लेकिन फिर भी ऋतिक ने अपनी मेहनत के बलबूते पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया। ऋतिक ना केवल एक्टिंग के मामले में सबसे आगे हैं बल्कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश और हैंडसम हीरो के रूप में पहचाने जाते हैं। आज 10 जनवरी को ऋतिक रोशन 49 साल के हो चुके हैं और इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऋतिक द्वारा ठुकराए गई उन फिल्मों के बारे में जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। तो आइए जानते हैं कौन सी है वो फ़िल्में?
लगान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म ‘लगान’ का। बता दे इस फिल्म में जाने-माने ऐक्टर आमिर खान ने मुख्य किरदार निभाया था, लेकिन कहा जाता है कि पहले उनके किरदार के लिए मशहूर ऐक्टर ऋतिक रोशन को लिया गया था। लेकिन किसी अन्य फिल्म के कारण उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया और इसके बाद फिल्म में आमिर खान को लिया गया। बता दे फिल्म भारतीय सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्मों में शामिल है।
दिल चाहता है
यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। बता दे इस फिल्म में सैफ अली खान की जगह ऋतिक रोशन को ही लिया जाने वाला था, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश इस फिल्म को ठुकरा दिया जिसके बाद सैफ अली खान ने इस किरदार को निभाया और अंत में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।
बाहुबली
कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने वाली मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के माध्यम से प्रभास को दुनिया भर में एक नई पहचान हासिल हुई है। कहा जाता है कि प्रभास से पहले यह फिल्म ऋतिक रोशन का ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इस फिल्म को मना कर दिया कि वह पहले ही ‘जोधा अकबर’ जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में कर चुके हैं और अब नहीं करना चाहते। ऐसे में ऋतिक के बाद इस फिल्म में प्रभास को लिया गया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई। वहीं प्रभास के करियर में चार चांद लग गए।
रंग दे बसंती
यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी जिसमें ऋतिक रोशन को लिया गया था। दरअसल एक्टर सिद्धार्थ की जगह ऋतिक को कास्ट किया गया था लेकिन उन्होंने डेट ना होने की वजह से इस फिल्म को ठुकरा दिया जिसके बाद ऋतिक की जगह सिद्धार्थ ने के. आर सिंघानिया का किरदार निभाया और फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई।
मैं हूं ना
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं हूं ना’ में भी पहले शाहरुख खान के छोटे भाई लक्ष्मण के किरदार के लिए ऋतिक रोशन को ही ऑफर दिया गया था। लेकिन ऋतिक ने इस किरदार को करने से मना कर दिया। इसके बाद इस रोल को ज़ायेद खान ने निभाया। बता दे यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी और उन्होंने साल 2004 में करीब 36.20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी।
स्वदेश
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘स्वदेश’ साल 2004 में रिलीज हुई थी। कहा जाता है कि शाहरुख से पहले इस फिल्म में ऋतिक रोशन को साइन किया था, लेकिन किसी और फिल्म की शूटिंग करने की वजह से ऋतिक में इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद शाहरुख ने इसमें अहम भूमिका निभाई। फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था।
द पिंक पैंथर-2
द पिंक पैंथर-2 भी एक ऐसी फिल्म है जो ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी। लेकिन इस दौरान ऋतिक ने इस फिल्म को यह कहकर ठुकरा दिया था कि वहा किसी और फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। बता दे इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 367 करोड से ज्यादा कलेक्शन किया था।