बॉलीवुड की फ़िल्मों में खलनायकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं l खलनायकों के बिना तो बॉलीवुड फिल्मों की कल्पना भी नहीं की जा सकती l जिस तरह नायक की जरूरत हैं मूवी में उसी तरह खलनायक की भी बहुत अधिक जरूरत हैं l ये सही बात हैं की खलनायक नायक की तरह मूवी में समान’ स्थिति नही ला सकता l परन्तु खलनायकों के बिना मूवी को बनाना बहुत ही कठिन होगा यदि खलनायक नही होगे तो फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन करना बहुत ही कठिन हो जायेगा lइसलिए खलनायक का उतना ही महत्व है जितना की नायक का l ये बात तो बिल्कुल सही है की खलनायकों का मूवी में बहुत ही ख़राब किरदार होता हैं lपरन्तु क्या आप जानते हैं की ये वास्तविक जीवन में बहुत ही अलग हैं , इन्होने भी समाज मे बहुत सम्मान हासिल किया हैं l
अब में आपको उन खलनायकों की बेटियों के बारे में बताने जा रही हूँ की जो फ़िल्मी दुनिया से बहुत ही दूर हैं, रणजीत जी का नाम तो अपने सुना ही होगा l रणजीत को अपने कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा उनका रोल बहुत ही शानदार होता था वे हमेशा ही खलनायक का ही रोल करते थे l वे बॉलीवुड के बहुत मशहूर स्टार थे l परन्तु उनकी बेटी का दूर दूर तक बॉलीवुड से कोई भी सम्बन्ध नहीं हैं l उनकी बेटी का नाम दिव्यंका हैं l वे बहुत ही सुंदर हैं l शक्ति कपूर भी बॉलीवुड में बहुत ही नाम हैं वे भी बहुत ही महान अभिनेता थे lपरन्तु अब उनकी बेटी श्रध्दा कपूर भी बॉलीवुड में बहुत नाम कमा रही हैं वेबहुत ही खुबसुरत हैं l और वे बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं lप्रेम चोपड़ा जी का भी बॉलीवुड में बहुत ही नाम था l जिस तरह से बॉलीवुड की फिल्मो में खलनायक का रोल अदा किया हैं वे बॉलीवुड के बादशाह थे l वे भी बहुत ही शानदार अभिनेता थे l परन्तु उनकी बेटीयों की भी बॉलीवुड में कुछ भी रूचि नही हैं l अब में अमरीशपुरी जी की चर्चा करने जा रही हूँ उन्होंने खलनायक का रोल तो अदा किया ही है परन्तु उन्होंने एक नायक का भी रोल बहुत अच्छे से अदा किया हैं लोग उनके दीवाने थे उन्होंने बॉलीवुड में अपनी बहुत अच्छी पहचान बनाई हैं l वे अच्छे अभिनेता थे l उनकी बेटी का नाम नम्रता पूरी हैं वे भी बहुत खुबसूरत हैंl हाँ ये बात बिल्कूल हैं की इन खलनायकों की बेटियाँ भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं l