बेहद आसान तरीको से भोलेबाबा होते हैं प्रसन्न, सोमवार को करें यह उपाय, बनी रहेगी शिव कृपा
भगवान शिव एक ऐसे देव है जिनका स्मरण मात्र से ही जीवन की समस्त परेशानियां अपने आप दूर होने लगती हैं, भगवान शिव ऊर्जा के रूप माने जाते हैं और यह अपने भक्तों को सभी संकटों से मुक्ति दिलाते हैं, सभी देवी देवताओं की तरह ही सोमवार का दिन भगवान शिव जी को समर्पित है, इस दिन विशेष रूप से शिवजी की पूजा अर्चना की जाती है, भोले बाबा के भक्तों के लिए सोमवार का दिन बहुत ही विशेष माना गया है, इस दिन भक्त इनकी पूजा अर्चना करके इनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, ऐसा बताया जाता है कि जिनकी भक्ति से महादेव प्रसन्न होते हैं उस व्यक्ति का जीवन धन्य हो जाता है।
अगर हम पुराणों के अनुसार देखें तो इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि सोमवार के दिन भगवान शिव जी की पूजा करने से व्यक्ति को निरोगी काया की प्राप्ति होती है और उसके जीवन में सुख शांति बनी रहती है, भोले बाबा के आशीर्वाद से आर्थिक परेशानियां भी समाप्त होती है, आज हम आपको सोमवार के दिन कुछ खास उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इन सरल उपायों की सहायता से आप भोले बाबा को शीघ्र प्रसन्न कर सकते हैं और आप अपने जीवन के कष्टों से मुक्ति प्राप्त कर पाएंगे।
सोमवार को भोलेबाबा को प्रसन्न करने के सरल उपाय
1. सोमवार के दिन शिव परिवार की करें पूजा
मनुष्य अपनी मनोकामनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में लगा रहता है परंतु कई बार देखा गया है कि व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी नहीं हो पाती है, ऐसी स्थिति में आप सोमवार के दिन भगवान शिव जी कि नहीं बल्कि पूरे शिव परिवार की पूजा कीजिए, इसके पश्चात आप शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ अवश्य कीजिए, इससे भोले बाबा आपसे अति शीघ्र प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मुरादें पूरी करेंगे।
2. वैवाहिक जीवन के कष्ट दूर करने के लिए
शादीशुदा जिंदगी में बहुत सी परेशानियां आती है परंतु कुछ परेशानियां ऐसी होती हैं जो वैवाहिक जीवन को पूरी तरह से तहस-नहस कर देती है, यदि आपका वैवाहिक जीवन कष्टमय हो गया है या फिर विवाह में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो ऐसे में आप सोमवार के दिन गौरी-शंकर के दर्शन कीजिए और शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष अर्पित करें, इससे विवाह से संबंधित सभी परेशानियां दूर होंगी और आपका वैवाहिक जीवन सुख में बनेगा।
3. मन की कामना पूर्ति के लिए
अगर आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर सफेद चंदन लगाते हुए अपनी मन की बात बोलते हैं और इसके पश्चात शिवलिंग पर बेलपत्र और धतूरे का फूल अर्पित करते हैं तो इससे आपकी मन की कामना पूरी होती है।
4. नौकरी और व्यापार के संकट दूर करने के लिए
यदि किसी व्यक्ति की नौकरी में कोई परेशानी उत्पन्न हो रही है या फिर किसी व्यक्ति का व्यापार ठीक प्रकार से नहीं चल पा रहा है तो ऐसे में सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें, फिर आप दूध को किसी तांबे के बर्तन में इकट्ठा कर लीजिए और इसको अपने व्यवसाय के स्थल या फिर कार्यस्थल में छिड़क दीजिए, इसके साथ ही आपको “ओम नमः शिवाय” का जाप करना होगा, इससे नौकरी और व्यवसाय के संकट दूर होंगे।