नाक से खून आने पर करें मिश्री का सेवन, जानें मिश्री खाने से अन्य जुड़े अद्भुत लाभ
मिश्री को सेहत का खजाना माना जाता है और इसका सेवन करने से कई सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इसलिए आप मिश्री का सेवन जरुर किया करें। वहीं मिश्री को खाने से शरीर को क्या फायदे पहुंचाता है, वो इस प्रकार हैं।
मिश्री खाने से जुड़े हैं ये गजब के फायदे-
खून के स्तर को बढ़ाए
शरीर में खून की कमी किसी को भी हो सकती है और खून की कमी होने पर अक्सर कमजोरी और चक्कर आने लगा जाते हैं। अगर आपके शरीर में भी हीमोग्लोबिन का स्तर कम है तो आप मिश्री का सेवन करना शुरु कर दें। दरअसल मिश्री खाने से शरीर में खून का स्तर अपने आप बढ़ने लग जाता है।
करें खांसी जुकाम दूर
मिश्री खाने से खांसी और जुकाम से भी राहत मिल जाती है। सर्दी लगने पर आप बस थोड़ी सी मिश्री लेकर उसे काली मिर्च के पाउडर और घी के साथ मिलाकर खा लें। इस मिश्रण को खाते ही आपको तुरंत आराम मिल जाएगा। जबकि खांसी होने पर आप मिश्री को अदरक और शहद के साथ मिलाकर खाएं। दिन में दो बार इस मिश्रण का सेवन करने से खांसी एकदम दूर हो जाएगी।
पेट के लिए लाभदायक
मिश्री को पेट के लिए भी लाभदायक माना गया है और इसे खाने से पेट से जुड़ी कई तकीलफों से राहत पाई जा सकती हैं। कब्जा या गैस की परेशानी होने पर आप मिश्री का सेवन एक गिलास गर्म पानी के साथ करें। गर्म पानी के साथ मिश्री को खाने से पेट एकदम साफ हो जाएगा। साथ में ही आपकी पाचन प्रक्रिया पर भी अच्छा असर पड़ेगा।
मुंह की बदबू हो दूर
अगर आपको मुंह से बदबू आने की शिकायत है तो आप सौंफ और मिश्री को एक साथ खाना शुरु कर दें। इनको खाने से मुंह की बदबू से तुरंत राहत मिल जाती हैं।
नाक से खून आने की समस्या हो दूर
गर्मी के मौसम में चलने वाली लू का असर शरीर पर पड़ता है और कई बार लोगों के नाक से खून आने लग जाता है। अगर आपको भी गर्मी के मौसम में नाक से खून आने की समस्या है तो आप इस मौसम में मिश्री का सेवन जरुर करें। क्योंकि मिश्री खाने से नाक से खून आना बंद हो जाता है। इसलिए आप गर्मी के मौसम में पानी के साथ मिश्री का सेवन करें।
हाथों और पैरों की जलन करे दूर
हाथों और पैरों में जलन होने पर आप मक्खन और मिश्री मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को अपने हाथों और पैरों पर लगा लें। इस लेप को लगाने से आपको ठंडक मिलेगी और आपकी जलन एकदम दूर हो जाएगी।
मुंह के छालों से मिले आराम
मुंह में छाले होने पर आप मिश्री को इलायची के साथ पीस लें और फिर इस पेस्ट को अपने छालों के ऊपर लगा लें। दिन में दो बार इस पेस्ट को छालों पर लगाने से आपके छाले जल्दी ही सही हो जाएंगे और इनसे आपको आराम मिल जाएगा।
मिश्री सेहत के लिए काफी गुणकारी है लेकिन जिन लोगों को शुगर की बीमारी है वो इसका सेवन ना करें।