अमिताभ बच्चन को KBC नहीं करने दे रही थी जया बच्चन, बाद में हुआ अफसोस, बदल गई जिंदगी
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है. अमिताभ बच्चन जैसा नायक अपने आपमें अभिनय का पूरा विश्व विद्यालय है. बड़े पर्दे पर पांच दशक से बिग बी राज कर रहे हैं. उनके बेहतरीन अभिनय का डंका देश दुनिया में बजा है. साल 1969 में बतौर अभिनेता उनकी शुरुआत हुई थी फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से.
सात हिंदुस्तानी के बाद बिग ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में उनका सफर करीब 54 साल का हो गया है. खूब शोहरत के साथ ही उन्होंने खूब दौलत भी कमाई है. वे आज हिंदी सिनेमा के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं. लेकिन एक समय अमिताभ बर्बादी की राह पर खड़े थे.
बिग बी ने 70, 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया. खूब शोहरत और खूब दौलत भी उन्होंने हासिल की. लेकिन 90 के दशक में उन्होंने एक कंपनी बनाई थी. उनकी कंपनी डूब गई थी और उन पर करोड़ों रुपये का घाटा हो गया था.
अमिताभ बच्चन के पास उस दौर में काम की भी कमी थी. एक दम से बिग बी कंगाली की राह पर आ गए थे. इस बुरे दौर में उनके लिए वरदान बना फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’. इस शो ने अमिताभ को वापस फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था. इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधर गई थी और फिर तो वे लगातार अमीर होते गए.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने बिग बी के करियर को एक नया मोड़ दिया था. वे यह शो होस्ट करके छाए गए थे. उनकी कंगाली भी दूर हो गई थी. उन्हें काम भी मिल गया और उनका स्टारडम वापस आने लगा. लेकिन आपको बता दें कि उनकी पत्नी और सपा सांसद जया बच्चन नहीं चाहती थी ही बिग बी यह शो होस्ट करें.
साल 2008 में जया बच्चन ने अबु जानी और संदीप खोसला को एक साक्षात्कार दिया था. साक्षात्कार में जया से कहा गया था कि, कैसे रातों रात इस शो ने बच्चन्स की किस्मत चमका दी थी. इसके जवाब में हैरानी जताते हुए जया ने कहा था कि, आप सोच सकते हो ? मैं तो चाहती ही नहीं थी कि वो ये शो करें.
आगे साक्षात्कार में जया से इसके पीछे का कारण पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि, मुझे बस लगता था कि वो प्लेटफॉर्म उनके लिए ठीक नहीं है. वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, बड़े पर्दे पर काम करते हैं, तो छोटे पर्दे पर काम करके उनके लिए सही नहीं है. लेकिन इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली है.
जब KBC के मंच पर रो पड़े थे अमिताभ बच्चन
साल 2021 में कौन बनेगा करोड़पति के 1000वें एपिसोड के दौरान बिग बी की आंखों में आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा था कि, दरअसल, 21 साल हो गए हैं. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी और उस समय हमको पता नहीं था, सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं.
आपकी इमेज को नुकसान होगा. लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा कि, फिल्मों में काम जो है वो मिल नहीं रहा था. लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह के रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया ही मिल गई है.