अन्य

आई ड्रॉप, आंखों की देखभाल ही नहीं खूबसूरती के लिए भी है उपयोगी, जानिए इसके इस्तेमाल और फायदे

अगर आप कामकाजी और व्यस्त महिला हैं और अपने बिजी शेड्यूल के साथ ही हमेशा खूबसूरत और स्मार्ट दिखना चाहती है, तो इसके लिए सिर्फ महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से काम नहीं चलेगा, बल्कि आपको कुछ उपयोगी ब्यूटी हैक के बारे में जानना चाहिए, ताकि आप बिना किसी खास मसक्कत के हमेशा प्रजेंटेबल रह सकें। दरअसल हमारे पास बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनका उपयोग ब्यूटी रिजाइम के रूप में कर सकते हैं, जैसे कि आंखो के लिए इस्तेमाल होने वाला आई ड्रॉप भी एक ऐसी ही कमाल की चीज है जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। आज हम आपको आई ड्रॉप के कुछ उपयोगी ब्यूटी हैक के बारे में बता रहे हैं।

आज की अनियमित लाइफ स्टाइल में मुहांसो की समस्या आम हो चुकी है, आज ज्यादातर युवा इस समस्या से जूझ रहे हैं, वैसे तो लोग इसके लिए ना जाने क्या-क्या यूज कर डालते हैं, पर आप एक बार इसके लिए आईड्रॉप का यूज करके देखिए । अगर आपको स्किन पर दाने या फुंसी हो गई है तो उस पर आईड्रॉप्स की दो-तीन बूंदे डाल दें, इससे रेडनेस के साथ ही उसकी सूजन कम हो जाएगी और इससे बहुत जल्द ही पिम्पल सूख जाते हैं।

वहीं अक्सर जब रात में आपकी नींद नहीं पूरी होती तो अगले दिन सुबह उठने पर आपकी आंखें सूजी और थकी हुई दिखाई देती हैं, ऐसे में इससे राहत पाने के लिए आंखों में आईड्रॉप डालने के साथ ही उसकी कुछ बूंदे आंखों के नीचे भी लगा लें। इससे आंखों का इरिटेशन खत्म होने के साथ ही वे ब्राइट दिखाई देंगी।

आमतौर पर आईब्रोज की वैक्सिंग और डाई कराना थोड़ा मुश्किल होता है, पर वहीं अगर आप इसके लिए आईड्रॉप का यूज करते हैं तो फिर यही काम आसानी से हो सकता है। आपको सिर्फ डाई या वैक्सिंग करवाने से पहले आंखों के भौंहों के ऊपर और नीचे आई ड्रॉप्‍स की एक पतली लाइन को अप्‍लाई करना है जिससे वैक्सिंग के बाद लगी हुई वैक्‍स और डाई के बाद छूटा हुआ कलर आसानी से हट जाएगा।

आंखों का मेकअप तो सबको भाता है पर इसे हटाना सबसे मुश्किल भरा काम होता है, पर आप आईड्रॉप की मदद से इसे आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आईड्रॉप की कुछ बूंदें कॉटन पर डालकर उससे आंखों का साफ करें.. कुछ सेकेंड्स में आपकी आई मेकअप बिल्कुल ही साफ हो जाएगा।

लोग जिद्दी डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे महंगे क्रीम इस्तेमाल करते हैं, जबकि आईड्रॉप का इसेतमाल इसके लिए बेहद आसान उपाय है। इसके लिए आपको सिर्फ दो बूंद आईड्रॉप की अपने आंखों के नीचें लगानी है और इससे कुछ ही दिन में ही आपके डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे।

अक्सर कुछ ही दिनों में लाइनर और मस्‍कारा सूखे जाते हैं, जिससे आप इसका यूज नहीं कर पाती है। ऐसे में इसे फेकिएं नहीं बल्कि इसे हाइड्रेड करने के लिए इसमें थोड़ा सा आईड्रॉप मिला ले , जिससे ये पहले की तरह फ्रेश हो जाएगा। आईशेडो को भी फ्रेश बनाए रखने के लिए आप इसमें आईड्रॉप की कुछ बूंदे डाल सकती हैं, इससे ये उसे हाइड्रेड करने के साथ उसके कलर को और भी ज्यादा ब्राइट कर देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button