इतने बड़े बॉलीवुड स्टार की बेटी है क्राइम पेट्रोल के एंकर अनूप सोनी की पत्नी
टेलीविज़न के मशहूर अभिनेता अनूप सोनी के बारे में लगभग सभी लोग जानते होंगे क्योंकि इन्होने टेलीविजन के कई लोकप्रिय सीरियल्स में काम किया हैं लेकिन उनकी पहचान क्राइम पेट्रोल में एक होस्ट की भूमिका मे ज्यादा बनी। दरअसल क्रम पेट्रोल सच्ची घटनाओं पर आधारित शो हैं और यह सोनी टीवी पर प्रसारित होता हैं। आपको यह भी बताते चलें कि इसमें अनुप सोनी एक होस्ट की भूमिका में नजर आते हैं और वो स्टोरी को इस तरह बताते हैं और लोगों को क्राइम से सतर्क रहने की बात कुछ इस तरह से करते हैं कि लोगों का उनका यहीं अंदाज पसंद आता हैं इसके अलावा अनूप सोनी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं। बता दें कि क्राइम पेट्रोल के शो को अनूप सोनी 2010 से लेकर अब तक होस्ट कर रहे हैं।
क्राइम पेट्रोल के एंकर के रूप में काफी लोकप्रिय है अनूप सोनी
हालांकि आज हम आपको अनूप सोनी के बारे में नहीं बल्कि उनकी पत्नी के बारे में आपको बताने वाले हैं क्योंकि वो कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि वो बहुत बड़े स्टार की बेटी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनूप सोनी की पत्नी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज बब्बर के बेटी हैं, इसके अलावा राज बब्बर कांग्रेस के नेता भी हैं। अनूप सुनी की पत्नी का नाम जुही बब्बर हैं, जुही का जन्म 20 जुलाई 1979 में हुयी थी। जुही बब्बर ने 2011 में अनूप सोनी से शादी कर ली थी। अनूप और जुही को एक बेटा हैं जिसका नाम इमाम सोनी हैं। हालांकि जुही अपने पिता की तरह फिल्मों में काम नहीं किया हैं लेकिन इन्होने टेलीविज़न सीरियल्स में जरूर काम किया हैं।
इन्होने टीवी सीरियल्स घर की बात है में काम किया है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि जूही ने 2003 मे हिंदी फिल्म काश आप हमारे होते से बॉलीवुड मे अपने करियर की शुरुआत की थी और आखिरी बार ये हिंदी फिल्म अय्यारी मे नजर आई थी। जुही बब्बर के पिता की बात करे तो बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं और इन्होने बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी काम किया हैं। बता दें कि राज बब्बर ने स्मिता पाटील से विवाह किया था और इनको एक बेटा प्रतीक बब्बर भी हैं। हालांकि स्मिता पाटील का कम ही उम्र में देहांत हो गया था।
फिलहाल राज बब्बर अपने राजनैतिक करियर में काफी व्यस्त नजर आते हैं क्योंकि वो कांग्रेस के नेता हैं।
लेकिन वहीं जुही अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पायी और उन्होने ज्यादा फिल्में नहीं की, वहीं उनके पति अनूप सोनी भी टेलीविज़न का जाने-माने एक्टर हैं। आपने लोगों को अक्सर कहते हुये सुना होगा कि बाप स्टार हैं तो बेटा या बेटी भी स्टार ही बनेगा लेकिन जुही के मामले में ये ठीक नहीं बैठता हैं क्योंकि उनके पिता एक सुपरस्टार रह चुके हैं वहीं जुही को फिल्मी करियर में कोई पहचान ही नहीं मिल पायी थी क्योंकि जुही के बारे में शायद ही कोई जानता होगा। ऐसे में यदि जुही की कोई पहचान हैं तो वो सिर्फ अपने पिता राजबब्बर की वजह से है। इसके अलावा जुही के पहचान के कारण उनके पति अनूप सोनी भी है क्योंकि वो एक बहुत अच्छे एंकर, होस्ट और एक अच्छे एक्टर भी हैं।
यह भी पढ़ें :