बॉलीवुड

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया तहलका, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता, सिंगर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 शुक्रवार के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग की है। हालांकि जिस तरह से बीते हफ्ते शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा रखी थी उसे देखते हुए इस फिल्म की सक्सेस को लेकर के लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं बनी हुई थीं। लेकिन आयुष्मान खुराना ने साबित कर दिया है कि कंटेंट पर भरोसा हो तो फिल्मों की ओपनिंग बेहतर हो जाती है।

बता दें कि आयुष्मान की फिल्म आर्टिकल 15 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने एक उदाहरण पेश किया है कि फिल्म बड़े बजट की हो या छोटे बजट की अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा है तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है। बात करें फिल्म की तो यह फिल्म अपनी स्टोरी लाइन को लेकर के काफी चर्चा में बनी हुई हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित आर्टिकल 15 का कंटेंट काफी चर्चा में बना हुआ है।

वहीं बात करें फिल्म की पहली दिन की कमाई की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसी के साथ ये आयुष्मान की सेकंड बेस्ट फर्स्ट डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की पहले दिन की कमाई को ट्वीट करके बताया है।

वहीं अपने कंटेंट को लेकर के फिल्म कॉन्ट्रोवर्सीज में भी फंस गई है। इस फिल्म को लोग एंटी ब्राह्मण बता रहे हैं। लेकिन इस सब के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसी के साथ ये आयुष्मान की सेकंड बेस्ट फर्स्ट डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। वहीं बात करें फिल्म के बजट की तो फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ बताया जा रहा है। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

बात करें फिल्म की कहानी की तो इसमें आयुष्मान खुराना ने अयान रंजन का किरदार निभाया है जो काफी लंबे समय से यूरोप में हैं और अपने देश से बहुत प्यार करते हैं। वो अपने देश की कहानियां अपने यूरोपियन दोस्तों को बताते हैं और उस पर गर्व महसूस करते हैं। कुछ समय बाद अयान का ट्रांसफर इंडिया के एक गांव में हो जाता है। जहां पर दो लड़कियों का बलात्कार करने के बाद उनको  पेड़ से लटका दिया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन इस केस को रफा दफा करने का प्रयास करती है। और इन्हीं सबके बीच फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। इस फिल्म में आयुष्मान ने

वहीं बात करें आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की तो उनकी एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो रही है। फिल्म बधाई हो के बाद यह फिल्म उनकी दूसरे सबसे अच्छी ओपनिंग फिल्म रही है। बधाई हो ने पिछले साल दशहरा के दिन गुरुवार को रिलीज होकर सात करोड़ 35 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी। वहीं आयुष्मान की दूसरी फिल्मों में शुभ मंगल सावधान की ओपनिंग दो करोड़ 71 लाख, अंधाधुन की ओपनिंग दो करोड़ 70 लाख और बरेली की बर्फी की ओपनिंग दो करोड़ 42 लाख रुपये रही थी। जिस तरह से फिल्म की पहली दिन की कमाई हुई है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म अपने बजट को तो पार कर ही जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button