अयोध्या में 3 महीने पहले ही विराजमान हो जाएंगे रामलला, देखें मंदिर की मनमोह ने वाली 10 तस्वीरें
भक्तों के इंतजार की घड़ी अब जल्द ही खत्म होने वाली है। दरअसल अयोध्या में भगवान राम मंदिर में रामलला विराजमान होने की तिथि को तय कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिसंबर 2023 में भगवान राम को अपने मूल गर्भगृह में विराजमान कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में भक्तों के बीच खुशियों का भी माहौल है।
इसी बीच रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर निकले जहां पर उन्होंने राम मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही जल्द से जल्द निर्माण का काम खत्म करने के निर्देश दिए। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं गर्भ ग्रह से लेकर मंदिर के प्रांगण की कुछ खूबसूरत तस्वीरें जिन्हें देखने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा।
सबसे पहले आप देख सकते हैं कि यह तस्वीर मंदिर के गर्भगृह की है जहां पर रामलला विराजमान होने वाले हैं। तस्वीर में मजदूर कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही ढलते सूरज की रोशनी मंदिर की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है।
इसके अलावा आप मंदिर में खड़े स्तंभ को ध्यान से देखिए जिस पर स्पेशल तरीके से नक्काशी की गई है। दरअसल राम मंदिर में नक्काशी का काम तेजी से चल रहा है और इसके पत्थर राजस्थान से बुलाए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि मंदिर को तैयार करने के लिए कारीगरों को भी बाहर से बुलाए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर एक ऐसा मंदिर है जहां पर ना केवल देश बल्कि विदेशी नागरिक भी हजारों की संख्या में आते हैं। यहां पर आकर भक्त रामलला का दर्शन करते हैं और यहां की खबसूरत जगहों का आनंद उठाते हैं।
आप इन वायरल तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर रामलला का मंदिर कितना भव्य रूप से तैयार किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अयोध्या का राम मंदिर समय से 3 महीने पहले ही बनकर तैयार कर दिया जाएगा और रामलला को भी स्थापित कर दिया जाएगा।
बता दे राम मंदिर के पहले फेज के करीब 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वहीं इसके गर्भगृह में करीब 167 खंभे लगाए गए हैं जिस पर बेहतरीन तरीके की नक्काशी की गई है। बता दें, जनवरी 2024 यानी कि नए साल के मौके पर राम मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे जहां पर भक्तों आसानी से दर्शन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया था। इसके बाद से ही मंदिर का काम शुरू हुआ और तय समय से 3 महीने पहले ही मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने कहा कि, “भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर अपने तय समय सीमा के अंदर आगे बढ़ रहा है। मुझे भी मौके जाकर उनके भौतिक सत्यापन करने का अवसर मिला।
हम विश्वास के साथ कह सकते हैं जिस तरह समयबद्ध तरीके से और तेजी के साथ अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है, अगले एक साल के अंदर अयोध्या वास्तव में एक सुंदरतम नगरी के रूप में देश और दुनिया के सामने होगी। इन कार्यों को तेज करने और विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कहा गया है।”