अशोक पंडित ने दिया नवजोत सिंह के ट्वीट का रिप्लाई, कहा- ’23 को उठ चुका जनाजा, अब बरसी में..’
17वीं लोकसभा में करारी हार मिलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक शायराना ट्वीट किया, जिस पर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने जवाब दिया है, जोकि वायरल हो गया। जी हां, नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा में करारी हार के बाद एक शायराना ट्वीट किया, जिसका लोग कई तरह के मतलब निकाल रहे थे, लेकिन इसी बीच अशोक पंडित ने उन्हें लोकसभा में करारी हार को लेकर घेर लिया और एक धमाकेदार ट्वीट कर दिया, जोकि वायरल हो गया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
लोकसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू काफी ज्यादा ट्रेंड में रहे थे। नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी के लिए सोशल मीडिया पर चुनावी समर में काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे थे, जिसमें एक ये भी था कि राहुल गांधी के अमेठी हार जाने पर राजनीति छोड़ दूंगा। इसी बयान को लेकर हर कोई नवजोत सिंह सिद्धू को ट्रोल कर रहा था, जिसके बाद उन्होंने अब जाकर एक ट्वीट किया, जिस पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। खैर, यहां हम आपको नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट पर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने क्या कुछ जवाब दिया है, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने किया ये ट्वीट
ज़िन्दगी अपने दम पर जी जाती है,
औरो के कंधों पर तो जनाजा उठा करता है|— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 28, 2019
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक शायराना ट्वीट किया, जो वायरल हो गया। नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि जिन्दगी अपने दम पर जी जाती है, औरो के कंधों पर तो जनाजा उठा करता है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट को लोगों द्वारा खूब पढ़ा गया, लेकिन लोग इस दौरान यह भी पूछ रहे थे कि आप राजनीति कब छोड़ेंगे। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हार जाएंगे, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, जिसकी वजह से अब लोग उन्हें घेर रहे हैं।
प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने दिया ये रिप्लाई
आप लोगों का जनाजा २३ मय को उठ चुका है ! चौथा भी हो चुका है ! अब बरसी में मिलेंगे ! https://t.co/3SRPVuNgnH
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 28, 2019
जहां एक तरफ लोग नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट को तेज़ी से पढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने चुटकी ले ली। प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने लोकसभा में करारी हार के बाद कांग्रेस को घेरते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट का रिप्लाई दिया। अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप लोगों का जनाजा 23 मई को उठ चुका है! चौथा भी हो चुका है! अब बरसी में मिलेंगे! मतलब साफ है कि अशोक पंडित ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
बैकफुट पर आ गई कांग्रेस
यूं तो कांग्रेस की हार 2014 में भी हुई थी, लेकिन उस बार से इस बार हार बड़ी है। भले ही कांग्रेस की सीट में रत्ती जितना इजाफा हुआ है, लेकिन कई दिग्गज नेता हार गए, जिसमें राहुल गांधी खुद भी शामिल है। इस नज़रिए से कांग्रेस की यह हार बहुत बड़ी है, जिसकी वजह से वह बैकफुट पर आ चुकी है। कांग्रेस के लिए अब एक बार फिर से अपनी पार्टी को खड़ा करना आसान राह नहीं है। 17वीं लोकसभा में कांग्रेस के पास सिर्फ 52 सीटे ही हैं।
- यह भी पढ़े-संसद से ही इंदिरा गांधी को CBI ने किया था गिरफ्तार, विरोध में कांग्रेसियों ने किया था ये काम