अध्यात्म

जानिए कब है अपरा एकादशी, व्रत विधि, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

Apara Ekadashi 2020: धार्मिक मान्यता अनुसार एकादशी का पर्व व्यक्ति के लिए सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए माना गया है, जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है उसके सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं, आपको बता दें कि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी मनाई जाती है, इस वर्ष 18 मई 2020 को अपरा एकादशी का पर्व मनाया जाने वाला है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का बहुत महत्व माना गया है, इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना की जाती है, जो भक्त अपरा एकादशी का व्रत करता है उसको भगवान विष्णु जी की कृपा से पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है, घर परिवार से जुड़ी हुई सभी समस्याएं दूर होती हैं, व्यक्ति अपना घरेलू जीवन सुखी पूर्वक व्यतीत करता है, इसके अलावा व्रत करने वाले लोगों के जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियां समाप्त हो जाती हैं, अगर आप एकादशी का व्रत करते हैं तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी की भी कृपा प्राप्त होती है, आपको अपने जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है, अपरा एकादशी को बहुत ही शुभ फलदाई माना गया है।

अपरा एकादशी 2020 तिथि और शुभ मुहूर्त | Apara Ekadashi 2020 date and Shubh Muhurat

वर्ष 2020 में अपरा एकादशी तिथि का प्रारंभ 17 मई 2020 के दिन 12:44 बजे से है और 18 मई 2020 को 15:08 बजे पर इसका समापन है, अपरा एकादशी शुभ मुहूर्त 19 मई 2020 को सुबह 5:27 बजे से 8:11 बजे तक रहने वाला है।

जानिए अपरा एकादशी का महत्व | Apara Ekadashi Importance

अगर हम धार्मिक मान्यताओं अनुसार देखें तो अपरा एकादशी बहुत ही पुण्य फलदायक मानी गई है, यह दिन बहुत ही पावन दिन होता है, अगर व्यक्ति अपरा एकादशी का व्रत करता है तो उसको अपने समस्त पापों से छुटकारा मिलता है, पुराणों में इस बात का जिक्र किया गया है कि एकादशी का व्रत करने वाले मनुष्य के जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानियां उत्पन्न नहीं होती है, यदि मनुष्य के जीवन में आर्थिक परेशानियां चल रही है तो एकादशी व्रत करने से इन सभी परेशानियों से राहत मिल जाती है, इतना ही नहीं बल्कि मनुष्य अगले जन्म में धनवान कुल में जन्म लेता है, और उसको सभी धन सुख की प्राप्ति होती है, अगर कोई व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है तो उसके पापों के प्रभाव में कमी आती है, जिसकी वजह से उसको नर्क की यातनाएं नहीं सहनी पड़ती है।

अपरा एकादशी 2020 व्रत विधि | Apara Ekadashi 2020 Vrat Vidhi

अगर आप अपरा एकादशी का व्रत करने वाले हैं तो एक दिन पहले शाम के समय आप सात्विक भोजन का सेवन कीजिए, आप अपरा एकादशी के दिन सुबह के समय जल्दी उठ जाए और अपने सभी कार्यों से निवृत्त होकर स्नान कर लीजिए, इसके पश्चात आपको व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु जी की पूजा करनी होगी, आप अपरा एकादशी व्रत के दौरान पूरे दिन अनाज का सेवन भूलकर भी ना करें, अगर आवश्यकता पड़ती है तो आप इस दिन फलाहार कर सकते हैं, शाम के समय आप भगवान विष्णु जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना कीजिए और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें, आप व्रत पारण के समय नियमानुसार व्रत खोल सकते हैं, जब आप व्रत खोलें तब उसके बाद आपको ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button