‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सात साल बाद छलका अनुराग कश्यप का दर्द, कहा- ‘मेरी ज़िंदगी बर्बाद हो गई’
बॉलीवुड की दुनिया के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में की है, जिसमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ शामिल है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अनुराग कश्यप के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी, जोकि पर्दे पर सुपरहिट हुई थी, लेकिन इस फिल्म की सफलता अब उनके गले की हड्डी बनती हुई नजर आ रही है, जिसको लेकर उन्होंने खुद ही खुलासा किया है। जी हां, फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सफलता को लेकर पहले तो अनुराग कश्यप काफी ज्यादा खुश थे, लेकिन अब बिल्कुल खुश नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्मी करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने अब एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा निराश व हैरान हो गये हैं। जी हां, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को लेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ऐसी बात कह दी कि उनके फैंस का दिल टूट गया। दरअसल, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को लोगों ने खूब पसंद किया था और यह फिल्म उस समय काफी सुपरहिट बन गई थी, लेकिन अब इस पर अनुराग कश्यप को मलाल हो रहा है।
अनुराग के लिए अभिशाप बन गई ये फिल्म
आज से ठीक सात साल पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को लेकर अनुराग कश्यप ने बड़ा खुलासा किया। इस फिल्म से अनुराग कश्यप को असली पहचान मिली, लेकिन अब उन्हें यह पहचान काफी खटक रही है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को याद करते हुए अनुराग कश्यप ने ट्वीट में लिखा कि यह फिल्म मेरे लिए साढ़े साती बन गई, क्योंकि अब लोग चाहते हैं कि मैं उसी तरह काम करुं और मैं उससे निकलना चाहता हूं।
2019 के अंत साढे साती खत्म हो जाए- अनुराग कश्यप
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सात साल के बाद अनुराग कश्यप ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा कि मेरे लिए यह फिल्म काफी बुरी साबित हुई, क्योंकि तब से लोग मुझसे यही उम्मीद करते हैं और मैं इस बार बार भागने में असफल रहा हूं, इसीलिए उम्मीद करता हूं कि यह साढ़े साती साल 2019 के अंत तक दूर हो जाए, ताकि मेरी लाइफ पटरी पर आ जाए। बता दें कि सात साल के बाद अनुराग कश्यप को अभी एक सुपरहिट फिल्म का इंतजार है, जोकि उन्हें मिल नहीं पा रही है।
दर्शकों का खूब प्यार मिला था
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों ही पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, लेकिन अनुराग कश्यप की लाइफ वही रुक गई। मतलब उस फिल्म के बाद उन्हें कोई भी अच्छी नहीं मिली और दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई, जिसकी वजह से उन्होंने अब दर्द जाहिर किया। बता दें कि यह फिल्म झारखंड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर पर आधारित है, जिसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और रिचा चड्ढा प्रमुख कलाकार थे, जिनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था।