बॉलीवुड

बॉलीवुड के इस जाने-माने एक्टर के पास आज नहीं है एक भी काम, खुद को बताया बेरोजगार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए ना जाने कितने लोग आते हैं। किसी की किस्मत चमकती है तो किसी की नहीं। कोई सारी परेशानियां से लड़कर उनसे जीतकर अपना मुकाम बना लेता है तो कुछ उस भीड़ में कही खो जाते हैं। कहते हैं कि हर किसी को उसकी किस्मत का ही मिलता है। किस्मत में जितना लिखा होता है उससे ज्यादा ना उससे कम। कभी-कभी किस्मत बुलंदियों पर होती है तो सब कुछ आसानी से मिलता जाता है तो कभी किस्मत आपसे मुंह मोड़ लेती है।

आम जिंदगी की बात करें तो कभी आपका घर, नौकरी सबकुछ बहुत बढ़िया चल रहा होता है तो कभी ऐसा समय आता है कि एक के बाद एक कई परेशानियां आकर खड़ी हो जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताएंगे जो पिछेल 35 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। यहीं नहीं उनकी गिनती बॉलीवुड के जाने-माने स्टारों में होती है, लेकिन आज उनको ऐसा समय देखना पड़ रहा है जिसके चलते उनके पास काम नहीं है और वो बेरोजगार हैं। इसे कहते हैं किस्मत जिसके पास कभी काम की लाइन लगी रहती थी आज वो लोगों के सामने काम मांग रहे हैं। हमें यकीन है कि आप उनका नाम जानकर शॉक्ड हो जाएंगे।

 

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर की। जी हां वहीं अनुपम खेर जिन्होंने एक समय पर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर सैकड़ों दिलों में जगह बनाई थी। अपने हंसी मजाक के अंदाज का हर कोई कायल था। बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में अनुपम खेर अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैं। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

बता दें कि हाल ही में 25 मई को अनुपम खेर की फिल्म सारांश रिलीज हुई थी। इसके पहले वो एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आए थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अब अनुपम खेर के पास इस वक्त कोई भी काम नहीं है। और इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में दी है। अनुपम खेर ने बताया कि  इस वक्त वो खुद फिल्म इंडस्ट्री में लोगों से काम मांग रहे हैं। अनुपम ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘बीते 35 सालों में कभी भी ऐसा वक्त नहीं आया कि किसी दिन या किसी घंटे, किसी भी समय मैं बेरोजगार रहा हूं।’

’35 सालों में मैंने हर समय किसी ना किसी फिल्म में काम किया है। लेकिन ये पहली बार है जब फिल्म ‘वन डे’ के बाद मेरे पास कोई फिल्म नहीं है। फिलहाल मेरे पास कोई फिल्म नहीं है। मुझे एक्टिंग में 35 साल हो चुके हैं। 25 मई 1984 को मेरी पहली फिल्म सारांश रिलीज हुई थी। इन सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे। जितने भी फिल्म बनाने वाले लोग हैं सब लोग मेरे पास आ जाएं। मैं सबकी फिल्मों में काम करूंगा।’

बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर ने अपनी फिल्म वन डे की शूटिंग पूरी की हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाकिर हुसैन, जरीना वहाब, मुरली शर्मा, अनंत महादेवन और राजेश शर्मा जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 14 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button