13 जनवरी बुध का मकर राशि में प्रवेश, जानिए इस परिवर्तन का कैसा पड़ेगा आपके जीवन पर असर
नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का हमारे लेख में स्वागत है, दोस्तों जब कोई ग्रह अपनी स्थिति बदलता है तो इसके कारण सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव पड़ता है, ग्रहों में होने वाले परिवर्तन का मनुष्य के जीवन पर कैसा असर रहेगा, यह उसकी स्थिति के अनुसार रहता है, आपको बता दें कि बुध ग्रह 13 जनवरी 2020 को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहा है, इस परिवर्तन की वजह से कुछ राशियों के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा तो कुछ राशियों के जीवन में सुधार आ सकता है, आज हम आपको सभी 12 राशियों पर इस परिवर्तन का क्या प्रभाव रहने वाला है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं बुध का मकर राशि में प्रवेश किन राशियों के लिए रहेगा शुभ
मेष राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है, जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उनको नई गति प्रदान हो सकती है, आपको लाभ के बहुत से अवसर हाथ लग सकते हैं, घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य में पिता का सहयोग मिल सकता है, आप लगातार सफलता की राह पर आगे बढ़ने वाले हैं, आपकी मधुर वाणी से लोग प्रभावित होंगे, आपके सभी रुके हुए कामकाज पूरे हो सकते हैं।
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन आर्थिक रूप से उन्नति दायक रहने वाला है, पिता के सहयोग से आपको अच्छा फायदा मिलेगा, आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं, विद्यार्थी वर्ग के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी, आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं पूरी हो सकती हैं, आपको अपने किसी पुराने कामकाज का अच्छा परिणाम हासिल होगा, प्रभावशाली लोगों से संपर्क स्थापित हो सकते हैं, कार्य क्षेत्र का वातावरण आपके पक्ष में रहने वाला है।
तुला राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन फलदायक रहने वाला है, आप अपनी बुद्धिमानी से अपने सभी कार्य पूरे करेंगे, आप किसी नई योजना पर कार्य कर सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में आप प्रशंसा प्राप्त करेंगे, मुश्किल परिस्थितियों का आसानी से समाधान कर सकते हैं, प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में आपको अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।
धनु राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन अच्छा साबित होगा, आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को काफी प्रभावित करेंगे, आपके रुके हुए कार्य गति पर आएंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आप स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते है, घर परिवार के लोगों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होंगे, सामाजिक क्षेत्र में आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा हासिल होगी।
मकर राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन राजयोग लेकर आ रहा है, आपको अपने हर कार्य में भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा, आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे, आप अपने व्यापार में लगातार तरक्की हासिल करेंगे, घरेलू परेशानियां दूर हो सकती है, दांपत्य जीवन की स्थिति बेहतर होगी, आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है, आप अपने विरोधियों पर भारी रहने वाले हैं।
मीन राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन अति उत्तम रहेगा, आपको धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं, मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा, बुध देव की कृपा से आप दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हासिल करेंगे, कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इस राशि के लोग सामाजिक क्षेत्र में अधिक सक्रिय रहने वाले हैं।
आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन चुनौतीपूर्ण रहेगा, आपके जीवन में परेशानियां उत्पन्न होने की संभावना बन रही है, आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, आपको कार्यक्षेत्र में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, आपको अपनी फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा आर्थिक परेशानियां बढ़ने की संभावना बन रही है।
कर्क राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन मिलाजुला साबित रहेगा, आप मानसिक तौर पर मजबूत रहेंगे परंतु आप किसी भी व्यक्ति के कार्यों में हस्तक्षेप मत कीजिए, रिश्तेदारों के साथ मिलना जुलना हो सकता है, व्यापार में आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है, आप कुछ दिनों के लिए अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का बदलाव मत कीजिए, भागीदारों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
सिंह राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन ठीक-ठाक रहने वाला है, आपका कोई पुराना वाद विवाद सुलझ सकता है, कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता हासिल होगी, आपके घरेलू खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, आपकी आमदनी में कमी आएगी, इसलिए आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है, कार्यस्थल में आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, साथ काम करने वाले लोग आपकी मदद करेंगे।
कन्या राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन कठिन रहने वाला है, आपको अपने दुश्मनों से सतर्क रहना होगा, घर परिवार के किसी बड़े बुजुर्गों की तबीयत खराब हो सकती है, जिसकी वजह से आप काफी चिंतित रहेंगे, धन के अभाव में आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह सकता है, आप लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने से बचे, संतान की तरफ से कष्ट मिलने की संभावना बन रही है, आपको काफी संयम बरतने की जरूरत है।
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन कठिनाई लेकर आ रहा है, भाई बहनों के साथ मतभेद होने की संभावना बन रही है, आपको अपने घरेलू मामलों पर ध्यान देने की जरूरत है, आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी परंतु उसके अनुसार फल की प्राप्ति नहीं हो पाएगी, कार्यस्थल में साथ काम करने वाले लोगों के साथ मतभेद होने की संभावना बन रही है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है, आप किसी भी प्रकार के वाद-विवाद को बढ़ावा मत दीजिए।
कुंभ राशि वाले लोगों को बुध की राशि परिवर्तन की वजह से फिजूलखर्ची का सामना करना पड़ेगा, आपकी सेहत अच्छी रहेगी परंतु आप अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दीजिए अन्यथा स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा, आप बेवजह के कार्यों में इधर-उधर ध्यान ना लगाएं, आपको अपनी जरूरी कामों पर ध्यान देने की जरूरत है।