सारा के जन्म से ठीक पहले अमृता ने लिया था यह फैसला, सैफ हो गए थे नाराज, यही बना तलाक का कारण
एक समय था जब सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी हिंदी सिनेमा की काफी चर्चित और लोकप्रिय जोड़ी थी. हालांकि समय के साथ दोनों एक दूजे से अलग हो गए. महज 20 साल की उम्र में सैफ अली खान ने खुद से 12 साल बड़ी 32 वर्षीय मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह से विवाह रचा लिया था.
बता दें कि अमृता और सैफ अली खान की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था जो कि अमृता सिंह के अच्छे दोस्त थे. अमृता इस फिल्म का हिस्सा नहीं थी लेकिन जब फिल्म की स्टारकास्ट का फोटोशूट होना था तब राहुल ने अमृता को भी बुला लिया था.
फोटोशूट के दौरान स्टारकास्ट के साथ सैफ और अमृता दोनों मौजूद थे. बताया जाता है कि यहां अमृता को पहली बार देखने पर ही सैफ उन पर अपना दिल हार बैठे थे. वहीं जब फोटोशूट हुआ था तब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रख दिया था. सैफ ही इस हरकत से अमृता हैरान थीं लेकिन उन्होंने सैफ से कुछ भी नहीं कहा था.
इसके बाद दोनों का मिलना डिनर डेट पर हुआ था. दरअसल सैफ ने अमृता को डिनर के लिए बुलाया था लेकिन अमृता ने ही सैफ को अपने घर डिनर के लिए बुला लिया. तब अमृता घर पर अकेली थीं. दोनों ने ढेर सारी बातें की और अच्छा ख़ासा समय बिताया. इस दौरान दोनों ने एक दूजे को किस भी किया था.
बताया जाता है कि सैफ और अमृता का रिश्ता शादी के पहले 6 माह तक चला फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार मी मर्जी के खिलाफ साल 1991 में शादी कर ली थी. सिख धर्म से संबंधित 32 साल की अमृता ने इस्लाम धर्म के 20 वर्षीय सैफ अली खान से शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था.
शादी के बाद साल 1995 में सैफ और अमृता बेटी सारा अली खान के माता-पिता बने. जब तक अमृता बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुकी थी जबकि तब सैफ का बॉलीवुड करियर शुरू ही हुआ था. अमृता ने बेटी सारा के जन्म से ठीक पहले एक बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था.
उन्होंने फैसला लिया कि अब वे एक्टिंग को अलविदा कहकर अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपने परिवार पर देंगी. लेकिन सैफ इस बात से खुश नहीं थे. दूसरी ओर समय के साथ सैफ सफ़ल होते गए. वहीं अमृता का नाम छिपने लगा था. जल्द ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी और आखिरकार दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया.