बिग बी ने ट्विटर पर पोस्ट की कविता तो लेखक ने उनसे कर दी रूपयों की मांग, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसी के साथ ही वो हर किसी मामले में भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन अक्सर ही ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीरें और कविताएं अपने फैंस के साथ अक्सर शेयर करते रहते हैं। इसी के साथ वो ब्लॉग भी लिखते हैं। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक कविता पोस्ट की थी। लेकिन उस कविता को लेकर के एक कवि ने अपनी पंक्तियां बताया और अमिताभ से उन लाइनों के बदले 32 रूपए की मांग की।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पोस्ट पर हिंदी का बखान करते हुए लिखा कि हिन्दी नायाब है छू लो तो-चरण, अड़ा दो तो-टांग, धंस जाए तो-पैर, आगे बढ़ाना हो तो-क़दम, राह में चिह्न छोड़े तो-पद, प्रभु के हों तो-पाद, बाप की हो तो-लात, गधे की पड़े तो-दुलत्ती, घुंघरू बांध दो तो-पग, खाने के लिए-टंगड़ी, खेलने के लिए-लंगड़ी…
T 3202 – हिन्दी नायाब है
छू लो तो-चरण
अड़ा दो तो-टांग
धँस जाए तो-पैर
आगे बढ़ाना हो तो-क़दम
राह में चिह्न छोड़े तो-पद
प्रभु के हों तो-पाद
बाप की हो तो-लात
गधे की पड़े तो-दुलत्ती
घुंघरू बाँध दो तो-पग
खाने के लिए-टंगड़ी
खेलने के लिए-लंगड़ीअंग्रेजी में सिर्फ़-LEG
प्रणाम Ef~Ns— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 22, 2019
बता दें कि अमिताभ के इस ट्वीट पर इस कविता के राइटर प्रबुद्ध सौरभ ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उस कविता की लाइनों को खुद का बयाया और उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इस कविता के लिए 32 रूपए तो अपने भी बनते हैं गुरू। इस पोस्ट पर उन्होंने अमिताभ बच्चन और कुमार विश्वास को भी टैग किया है।
32 रुपए तो अपने भी बनते हैं गुरु! ??????@SrBachchan @DrKumarVishwas pic.twitter.com/yBwKYKXPRl
— Prabudha Saurabh (@Prabudhaspeaks) June 23, 2019
बता दें कि साल 2017 में कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण’ और उसका एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था जिसके चलते अमिताभ ने उनको लीगल नोटिस भेजने की बात कही थी। हालांकि कुमार विश्वास ने इस कविता को शेयर करते वक्त इसका क्रेडिट हरिवंश राय बच्चन जी को ही दिया था। बिग बी ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास ने उनके पिता की कविता का इस्तेमाल कर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया। अमिताभ बच्चन ने नोटिस के जरिये कुमार से मांग की थी कि वो इस वीडियो/ऑडियो को तुरंत डिलीट करें और इससे कमाया गया पैसा दें।
अमिताभ द्वारा दिए गए इस लीगल नोटिस के बाद कुमार विश्वास ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि। इस कविता के लिए मुझे और कवियों से प्रशंसा मिली लेकिन आपने मुझे लीगल नोटिस भेज दिया। बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं. साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाए हैं। प्रणाम’। बता दें कि हालांकि दोनों के बीच इसको लेकर के किसी तरह का कोई मतभेद नहीं हैं और दोनों ही एक-दूसरे को ट्विटर पर फॉलो करते हैं।
बात करें बिग बी के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों वो फिल्म ब्रह्मा्स्त्र में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वो आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन और मौनी राय के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर के दर्शकों के बीच खासा उत्साह है। एक तो फिल्म में एक से बढ़कर एक अभिनेता। साथ ही पहली बार इस फिल्म के जरिए आलिया और रणबीर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।