KBC-14 के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हादसा! जल्दबाजी में अस्पताल लेकर भागी टीम
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आ रही है कि उनके पैर की नस कट गई जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनके पैर में टांके लगाए गए। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है। गौरतलब है कि इन दिनों अमिताभ बच्चन केबीसी 14 की शूटिंग कर रहे हैं और इसी दौरान उन्हें चोट लग गई जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
कैसे लगी बिग बी को चोट?
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए इसका खुलासा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें चोट कैसे लगी? उन्होंने लिखा था कि, “मेटल का एक टुकड़ा ने मेरे बांय पैर के काफ को काट दिया, जिससे नस कटने में कामयाब हो गई। नस कटते ही मेरे पैर से काफी खून बहा। समय पर स्टार और डॉक्टर्स की टीम की मदद से मैं समय पर ठीक हो सका। ऑपरेशन थिएटर ले जाकर मेरे पैर में टांके लगाए गए।”
इसके आगे एक्टर ने लिखा कि, “मेडिकल स्टाफ ने मुझे खड़े होने और हिलने-डुलने के लिए मना किया है, यहां तक कि ट्रेडमिल पर खड़ा होने की भी मनाहि है और पैर पर दबाव डालने की भी। कभी-कभी बहुत ज्यादा सैटिस्फेक्शन सुख या दुख ला सकता है। लेकिन ये बहुत ज्यादा कुछ नहीं रहता। या तो ये नष्ट हो जाता है या शरीर या शरीरों पर गहरी छाप छोड़ता है। ये एक शर्मिंदगी है, इससे निकलने में थोड़ा समय लगेगा, मेरी मदद करो भगवान।”
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन हाल ही में 80 वर्ष के हुए हैं और इस खास मौके पर उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन केबीसी के सेट पर पहुंचे थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो गया। वहीं खुद अमिताभ बच्चन की आंखें भी नम हो गई थी।
इन फिल्मों में नजर आएँगे अमिताभ बच्चन
बात की जाए अमिताभ बच्चन की फिल्मों के बारे में तो वह हाल ही में फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता नजर आई थी। बता दें, फिल्म में नीना गुप्ता जहां उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई तो वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी बेटी का किरदार निभाया।
इससे पहले उन्हें रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ अभिनेता अनुपम खेर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा भी उनके पास ‘तख़्त’ और ‘मेडे’ जैसे फ़िल्में शामिल है।