#ट्रेंडिंगअन्य

IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेने से ही टूट जाती है? 99% हुए फेल

नमस्कार दोस्तों व्यक्ति जब नौकरी प्राप्त करने के लिए जाता है तो इंटरव्यू में उससे बहुत से सवाल पूछे जाते हैं कुछ सवाल आसान होते हैं तो कुछ सवाल इतने कठिन होते हैं की जिनका जवाब देना मुश्किल हो जाता है ऐसे ही कुछ IAS के इंटरव्यू में सवाल जवाब किए जाते हैं जो देखने में तो बहुत ही सरल लगते हैं परंतु जब उसके जवाब की बारी आती है तो वही सरल सवाल कठिन हो जाता है आज हम आपके सामने IAS में पूछे गए ऐसे ही कुछ सवाल जवाब लेकर आए हैं जिनमें एक सवाल पूछा गया है “ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेने से ही टूट जाती है” इसी प्रकार के अन्य सवाल भी हैं जिनको जानना व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि यह सवाल हो सकता है व्यक्ति के जीवन में कभी ना कभी काम जरूर आ जाए और इनको जानने से व्यक्ति की जनरल नॉलेज भी बढ़ेगी आइए जानते हैं इनके बारे में।

सवाल:-1 विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाब:- “रूस” विश्व का सबसे बड़ा देश है।

सवाल:-2 किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था?
जवाब:- महात्मा बुद्ध ने “गया” में ज्ञान प्राप्त किया था।

सवाल:-3 किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है?
जवाब:- केरल राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है।

सवाल:-4 सूर्य के प्रकाश से हमको कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
जवाब:- सूर्य के प्रकाश से हमको विटामिन डी प्राप्त होता है।

सवाल:-5 मनुष्य की आंख का वजन कितना है?
जवाब:- मनुष्य की आंख का वजन लगभग 8 ग्राम होता है।

सवाल:-6 दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां पर मच्छर नहीं पाया जाता है?
जवाब:- फ्रांस एक ऐसा देश है जिसमें मच्छर नहीं पाया जाता है।

सवाल:-7 रेडियम की खोज किसने की?
जवाब:- रेडियम की खोज “मैडम क्यूरी” ने की थी।

सवाल:-8 ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेने से ही टूट जाती है?
जवाब:- “खामोशी” एक ऐसी चीज़ है जो नाम लेने से ही टूट जाती है।

सवाल:-9 वो क्या है जिसे हम देख और छू नहीं सकते लेकिन उपयोग में सभी लेते हैं?
जवाब:- इसका जवाब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर दीजिये।

Related Articles

7 Comments

  1. वायु एक इसी चीज है जिसे हम देख नही सकते !छु नही सकते| लेकिन स्वास लेने में काम आता है

Leave a Reply

Back to top button