बॉलीवुड

महल से कम नहीं है ऐश्वर्या का आशियाना, घर में बना है सोने का मंदिर, फैंस भी करने आते हैं दीदार

अपनी खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ऐश्वर्या ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया। वहीं अमिताभ बच्चन के घर की बहू बनने के बाद उनकी जिंदगी में चार चांद लग गए। बता दें, ऐश्वर्या राय अपने सास ससुर यानी कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ एक ही घर में रहती है। आज हम आपको बताएंगे ऐश्वर्या के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें…

बता दें, ऐश्वर्या राय का घर मुंबई में स्थित है जिसका नाम जलसा है। यहां पर उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है। इस घर में ऐश्वर्या, अभिषेक, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और नन्ही बेटी आराध्या बच्चन मिलकर रहते हैं।

aishwarya rai

रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन के घर की कीमत 112 करोड़ रुपए के आसपास है जो 5,500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। उनके इस घर में वह सारी सुविधाएं मौजूद हैं जहां पर एक व्यक्ति लग्जरी लाइफ जी सकता है।

aishwarya rai

बता दे घर का इंटीरियर भी काफी खास तरह से डिजाइन किया गया है। यहां पर एंटीक पीस, पोट्स रखे गए हैं साथ ही लाइट सेंटिंग और वुडन वर्क भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या का यह घर मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है।

aishwarya rai

aishwarya rai

amitabh

इतना ही नहीं बल्कि जो लोग मुंबई आते हैं वह एक बार अमिताभ बच्चन का घर का दीदार करने जरूर आते हैं। देखा जा सकता है कि घर की दीवारों को शीशे से सजाया गया है जबकि इस घर में पारंपारिक और पुरानी चीजें काफी देखने को मिलेगी।

aishwarya rai

इसके अलावा घर में एक जिम भी है जहां पर अमिताभ बच्चन खुद को फिट रखते हैं। अक्सर अमिताभ बच्चन अपने घर के जिम की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। देखा जा सकता है कि घर में खूबसूरत पेंटिंग भी बनी हुई है जो पिछले दिनों काफी वायरल हुई थी।

amitabh

इस पेंटिंग के आगे अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार बैठा हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा बिग बी के घर में एक मंदिर भी है जो सोने से बना हुआ है। इस मंदिर में बांके बिहारी जी की मूर्तियां रखी हुई है जो बेहद खूबसूरत है।

amitabh

amitabh

इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने इस घर में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बनवाया है। रिपोर्ट की मानें तो उनका यह स्टूडियो बाहर से आए लोगों के लिए है जहां पर भी उनसे बातचीत कर सकते हैं।

amitabh

amitabh

बात करें ऐश्वर्या के काम के बारे में तो आखरी बार उन्हें साउथ फिल्म ponniyan selvan में देखा गया था। अब वह जल्द ही इसी फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आएंगी। रिपोर्ट की माने तो उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं अमिताभ बच्चन के पास ‘प्रोजेक्ट के’, ‘तख़्त’ और ‘मेडे’ फिल्में जैसे फिल्मों में नजर आएंगी। आखरी बार उन्हें फिल्म ‘ऊंचाई’ और ‘ब्राह्शास्त्र’ में देखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button