40 साल में एक बार भी ससुराल नहीं गई हेमा मालिनी, एक शर्त ने बाँध दिया था पाँव
हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ कही जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस हेमा मालिनी को भला कौन नहीं जानता। हेमा मालिनी आज भी दर्शकों के दिलों में राज कर रही है। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ डांस के माध्यम से भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
वहीं वर्तमान में वह राजनेता के रूप में एक नई पहचान हासिल कर रही है। बता दें, फिल्मी लाइफ के साथ-साथ हेमा मालिनी की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही। दरअसल उन्होंने शादीशुदा अभिनेता धर्मेंद्र से शादी रचाई। ऐसे में वह कभी भी अपने ससुराल नहीं जा पाई। तो आइए जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है?
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है हेमा मालिनी
सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले धर्मेंद्र शादीशुदा थे। जी हां.. उन्होंने अपने परिवार की मर्जी से साल 1957 में प्रकाश कौर से शादी रचा ली थी जिनसे उन्हें 4 बच्चे हुए जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता है। लेकिन जैसे ही धर्मेंद्र ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे तो उनका दिल हेमा मालिनी पर आ गया। ऐसे में शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली।
हालांकि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया बल्कि उन्होंने इस्लाम कबूल किया और फिर हेमा को अपनी दूसरी पत्नी बनाया। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है। उनकी दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी है और अपने अपने ससुराल में वह खुशहाल जीवन बिता रही है।
हेमा के लिए धर्मेंद्र ने कुबूल किया इस्लाम
बता दें, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनना हेमा मालिनी के लिए इतना आसान नहीं था। कहा जाता है कि धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उनके बेटे सनी और बॉबी भी नाराज हो गए थे तो वही उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बड़ा झटका लगा था जिसका खामियाजा हेमा मालिनी को भी भुगतना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हेमा मालिनी पहले शादीशुदा व्यक्ति को डेट नहीं करना चाहती थी, लेकिन फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ की शूटिंग के दौरान हेमा और धर्मेंद्र एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
ऐसे में इन दोनों ने शादी रचाने का फैसला कर लिया। हालांकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने तलाक के लिए इंकार कर दिया था। ऐसे में धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया और हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई, लेकिन आज तक हेमा अपने ससुराल में नहीं जा पाई।
इस वजह से ससुराल नहीं गई हेमा
रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में मालिनी के घर से उनका ससुराल केवल 10 मिनट की दूरी पर है लेकिन वह कभी भी अपने ससुराल नहीं गई। इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि हेमा मालिनी नहीं चाहती कि धर्मेंद्र के दूसरे परिवार पर किसी प्रकार कि कोई आंच आए। वह उनके परिवार के मामलों में दखलंदाजी नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी मुलाकात नहीं की।
इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि शादी के दौरान हेमा ने धर्मेंद्र से वादा कर लिया था कि वह कभी भी उनके परिवार को परेशान नहीं करेगी और हेमा ने यह शर्त जीवन भर निभाई। बता दें, हेमा ने कभी भी धर्मेंद्र को अपने दूसरे बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल से दूर नहीं रखा और ना ही उनकी पहली पत्नी से उन्हें दूर किया। ऐसे में धर्मेंद्र ने अपने दोनों ही परिवार को बहुत खूबसूरत तरीके से संभाला और उनकी दोनों ही पत्नियां खुश है। हालाँकि दोनों पत्नी अलग-अलग रहती हैं।