30 साल बाद अब कैसे दिखने लगे हैं ‘रामायण’ के लक्ष्मण, देखकर नहीं होगा यकीन
रामायण की कहानी किसी परिचय की मोहताज नहीं है रामायण जब कलाकारों द्वारा बना कर टेलीविज़न पे दिखाया जाता है था लोग अपने सारे कार्यो को वही का वही छोड़ कर सिर्फ रामायण देखा करते थे। ये धारावाहिक लोगो में छोटे हो या बड़े बच्चे हो या बूढ़े सबका इतना पसंदीदा नाटक होता था की इंतज़ार में बैठा करते थे सब की कब शुरू हो।
इन नाटक के सभी कलाकार अपने अपने चरित्र में इस कदर डूब के एक्टिंग किया करते थे की लोगो को ऐसा लगता था की वो असल ज़िंदगी में भगवान को देख रहे हो इन्ही में से एक चरित्र लक्षमण जी का था उनकी अदाकारी के लोग बहुत ही दीवाने थे। लक्ष्मण जी का रोल सुनील लेहरी ने किया था आप सब ये जरूर जानना चाहते है की आजकल वो क्या कर रहे है और कहा है तो आज हम आपको यही सब बताने जा रहे है :-
“सुनील लेहरी”
पहले हम आपको “सुनील लेहरी” के बारे में कुछ बाते बताएँगे। इनके पिताजी एक डॉक्टर थे और वो एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे। सुनील लेहरी ने चित्रपट कला में अपने अभिनय से बहुत प्रभावित किया था इन्होने सन 1991 में “बहारों की मंज़िल” नामक फिल्म से की थी आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा टेलीविज़न पर आने वाला एक और प्रचलित धारावाहिक में काम कर चुके है और वो है “विक्रम और बेताल” इसी धारावाहिक के बाद “सुनील लेहरी” को रामायण में कार्य मिला था