बॉलीवुड

शाहरुख खान के साथ काम करने से डर रही हैं हीरोइनें, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के पास अभी कुछ फिल्में हैं जिनके बल पर वे कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसकी वजह से उनकी शान फिर से वापस आ सकती है क्योंकि पिछली फिल्मों के अनुसार शाहरुख का बॉक्स-ऑफिस ग्राफ सिर्फ गिरा ही है. मगर जब से आमिर खान ने एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा बायोपिक करने से मना किया है तब से खबर ये है कि उसी फिल्म का नाम सैल्यूट होगा और लीड किरदार शाहरुख करेंगे, अब इसमें हीरोइन का नाम फाइनल किया जा रहा है जिसे राकेश शर्मा की पत्नी का किरदार निभाना है. इसमें पहले करीना कपूर का नाम आया फिर प्रियंका चोपड़ा का नाम आया लेकिन दोनों ने फिल्म छोड़ दी. अब तो ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान की पिछली फिल्मों की वजह से शाहरुख खान के साथ काम करने से डर रही हैं हीरोइनें, मगर अब ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण का नाम भी अब लिस्ट में आ गया है.

शाहरुख खान के साथ काम करने से डर रही हैं हीरोइनें

साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इज़ खान में शाहरुख का किरदार एक दिमागी रूप से कमजोर आदमी का था. 38 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

साल 2011 में आई फिल्म रा.वन का बजट लगभग 120 करो़ड़ रुपये था जबकि फिल्म ने 160 करोड़ के करीब का बिजनेस किया था. शाहरुख ने जैसे तैसे इस फिल्म को हिट करवाया, फिल्म बच्चों को पसंद आई.

साल 2011 में आई फिल्म डॉन 2 को लोगों ने पसंद किया लेकिन पहली डॉन से कम. 85 करोड़ में बनी डॉन-2 ने 112 करोड़ कमाए और फिल्म हिट हुई लेकिन लोगों को शाहरुख से और ज्यादा उम्मीदें थीं.

साल 2012 में आई फिल्म जब तक है जान शाहरुख के फेवरेट रोमांटिक फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने निर्देशित की थी. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन 75 करोड़ की फिल्म ने 121 करोड़ का ही कारोबार किया जबकि इसमें शाहरुख का वो चार्म दिखा था. मगर फिल्म रिलीज के दो महीने पहले यश चोपड़ा के देहांत से फिल्म का प्रमोशन रुक गया और इसे वो रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया.

साल 2013 में आई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान को ईदी मिल गई थी क्योंकि ये उसी समय रिलीज हुई थी. आमतौर पर सलमान इस समय अपनी फिल्में रिलीज करते थे लेकिन इस बार उन्होंने छोड़ा और शाहरुख को उनके हिस्से की ब्लॉकबस्टर मिल गई. शाहरुख के फैंस ने समझ लिया कि शाहरुख अब कॉमेडी भी अच्छे से कर सकते हैं.

साल 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. ऐसा बताया गया था कि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ था और फिल्म ने 400 करोड़ के अराउंड का कारोबार किया था.

साल 2015 में आई फिल्म फैन से शाहरुख को भी बहुत उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म ने तो बुरी तरह असर छोड़ा. 80 करोड़ की फिल्म ने सिर्फ 85 करोड़ का कारोबार किया, फिल्म प्लस में तो गई लेकिन सफलता नहीं बटोर पाई.

साल 2015 में आई फिल्म डियर ज़िंदगी में आलिया के साथ शाहरुख के काम को बहुत पसंद किया गया. मगर 22 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 63 करोड़ कमाए और फिल्म हिट हो गई.

साल 2017 में आई फिल्म रईस के लिए माना जा रहा था कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है लेकिन 95 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 132 करोड़ की कमाई ही की और फिल्म सुपरहिट रही. लेकिन शाहरुख का वो ब्लॉकबस्टर वाला चार्म नहीं लौट पाया.

साल 2017 में आई फिल्म जब हैरी मेट सेजल मात्र 62 करोड़ की कमाई कि थी, जबकि इसका बजट ही 75 करोड़ रुपये था. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.

साल 2018 के आखिर में शाहरुख एक धमाका अपने फैंस को जीरो के रूप में देने वाले हैं. शाहरुख किंग खान हैं और उनके लिए मुश्किल नहीं है किसी फिल्म को हिट बनाना बस वो अपना वैसा चार्म दिखा दें जो वे हिट फिल्मों में दिखाते रहते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button