अमीर घराने में जन्मीं थी ये एक्ट्रेस लेकिन कंगाली में बिता जीवन, सड़क पर सोई, भीख में खाया खाना
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री शशि कला अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर थी। बता दें, शशिकला का जन्म एक अमीर खानदान में हुआ था लेकिन जब वह छोटी थी तभी उनके पिता का बिजनेस पूरी तरह डूब गया। ऐसे में शशि कला ने बहुत ही कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। शशि कला ने अपने करियर में करीब 100 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी अनसुनी बातें जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
चाचा की वजह से कंगाली पर आ गया था शशिकला का परिवार
बता दें, शशि कला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। वह एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी। अमीर घर में पैदा होने के बावजूद शशि कला ने अपने जीवन में कई संघर्ष देखें। एक इंटरव्यू के दौरान शशिकला ने “मेरे पिता पूरी कमाई अपने छोटे भाई को भेज देते थे। वो लंदन में पढ़ाई कर रहा था। हम छह भाई-बहन थे। पिता ने अपने परिवार से जयादा भाई की जरूरतें पूरी कीं।
एक समय ऐसा आया जब उनके छोटे भाई यानी मेरे चाचा की बहुत अच्छी नौकरी लग गई। लेकिन तब वो हमारे परिवार को भूल गए। मेरे पिता दिवालिया हो गए। वो दिन बहुत मुश्किल भरे थे । करीब 8 दिन तक हम लोगों को खाना नहीं मिला। हम लोग इंतजार करते थे कि कोई हमें अपने घर पर लंच के लिए इनवाइट कर ले।”
कहा जाता है कि शशि कला बहुत खूबसूरत थी, ऐसे में उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए भेज दिया था। 10 साल की उम्र में शशि कला फिल्मों में काम करने लगी थी और उन्हें पहली कमाई 25 रुपए मिली थी। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए। इसके बाद शशि कला ने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी निभाया जिसके जरिए वह काफी पॉपुलर हुई। बता दें, शशि कला का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर वैंप में गिना जाता है।
पति और बेटियों को छोड़ अन्य शख्स के साथ विदेश चली गईं थी शशिकला
फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद शशि कला ने मशहूर अभिनेता केएल सहगल के रिश्तेदार ओमप्रकाश सहगल से शादी रचा ली। शादी के बाद ही शशि कला के घर दो बेटियों का जन्म हुआ लेकिन ओमप्रकाश और उनके रिश्ते में काफी अनबन होने लगी।
इतना ही नहीं बल्कि दोनों के बीच झगड़े इतने ज्यादा बढ़ गए कि शशि कला अपनी दोनों बेटी और पति को छोड़कर एक दूसरे शख्स के साथ विदेश चली गई। शशि कला का विदेश जाना उनकी जिंदगी का सबसे बुरा कदम बताया जाता है क्योंकि जिस शख्स के साथ वह गई थी वो उन्हें बुरी तरह टॉर्चर करता था और मारपीट करता था।
ऐसे में परेशान होकर शशि कला एक बार फिर भारत लौट आई लेकिन यहां पर उन्हें उनके परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया। ऐसे में फिर कई महीनों तक शशि कला सड़कों पर भटकती रही। इतना ही नहीं बल्कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने भीख में मिला हुआ खाना खाया और कई लोगों के घरों में झाड़ू पोछा का काम किया।
इसके बाद शशि कला ने कोलकाता पहुंचकर मदर टेरेसा की मदद की। इसके 9 साल बाद उन्होंने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया और वे ‘मुझसे शादी करोगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘चोरी चोरी’ जैसी फिल्मों में नजर आई और फिर साल 2002 में शशि कला हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई। इसके बाद 4 अप्रैल साल 2021 उनके निधन की खबर सामने आई।