अध्यात्म

वास्तु शास्त्र के अनुसार इन बातों पर रखें विशेष ध्यान, अन्यथा आपकी गरीबी का बन सकती है कारण

व्यक्ति पढ़ाई-लिखाई करने के बाद एक अच्छी नौकरी की तलाश में लग जाता है, हर व्यक्ति अपनी नौकरी और व्यवसाय में दिन रात मेहनत करता है, जिससे वह बहुत सारा पैसा जमा कर पाए, जिससे उसके घर परिवार की जरूरत आसानी से पूरी हो सके, जब व्यक्ति के पास पैसा आ जाता है तो उसकी चिंता और अधिक बढ़ जाती है, उसके मन में यही विचार रहता है कि आखिर इस पैसे को कैसे बनाएं रखा जाए और इस पैसों में कैसे वृद्धि की जाए? बस इसी के साथ वह और अधिक मेहनत करने लगता है, हर कोई चाहता है कि जो उसके द्वारा कमाया गया धन है वह घर में रहे परंतु कई बार देखा गया है कि व्यक्ति का इकट्ठा किया गया धन किसी ना किसी कारण से इधर उधर खर्च हो जाता है और व्यक्ति को पता ही नहीं लगता कि उसका धन कहां चला गया, दरअसल इन सभी चीजों के पीछे आपके घर का वास्तु दोष हो सकता है इसलिए आप अपने घर के वास्तु का विशेष ध्यान रखिए।

अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष है तो आप चाहे लाखों-करोड़ों कमाते हैं परंतु आपके पास पैसों की बचत नहीं हो पाएगी और ना ही आप कभी धनवान बन पाएंगे, घर में वास्तु दोष होने की वजह से व्यक्ति का कमाया हुआ धन पानी की तरह बह जाता है इस स्थिति में व्यक्ति को समझ नहीं आता कि आखिर यह कैसे हो गया? इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कुछ विशेष बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन पर अगर आप गौर देते हैं तो आपका कमाया हुआ धन आपके पास रहेगा और उसमें बढ़ोतरी भी होगी, अगर आप इन बातों को अनदेखा करेंगे तो इसकी वजह से धनवान व्यक्ति भी गरीब हो सकता है।

आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार किन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपके द्वारा की गई सभी कोशिशों के बावजूद भी आपके पास पैसा नहीं बच पा रहा है तो इस स्थिति में आप अपने घर के ईशान कोण पर नजर डालिए, अगर घर के इस स्थान पर गंदगी पड़ी है या फिर आपने कूड़ेदान रखा है तो इसकी वजह से आपके घर में धन की हानि होती है, इसलिए आप अपने घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व में कभी भी भूलकर गंदगी ना रखें, हमेशा इस स्थान को साफ सुथरा रखें और ना ही इस स्थान पर भारी चीजें रखनी चाहिए।

  • पानी हर मनुष्य के जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है और इसको लक्ष्मी जी का प्रतीक भी माना जाता है, यदि आपके घर में नल से पानी टपकता है या फिर आपके घर की पाइपलाइन कहीं से लीक हो रही है तो इसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है, वास्तु नियम के मुताबिक अगर आपके घर में लगे हुए नल से पानी टपकता है तो इसकी वजह से आपका इकट्ठा किया हुआ धन धीरे-धीरे बेवजह के कार्यों में खर्च हो जाता है और आपसे लक्ष्मी माता भी नाराज होती हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके अगर इस प्रकार की कोई स्थिति है तो उसको ठीक करा लीजिए।

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर का मुख्य द्वार और धन, इन दोनों का गहरा संबंध माना गया है, अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर किसी प्रकार का वास्तु दोष है तो इसकी वजह से धन हानि होती है और आपको हमेशा आर्थिक परेशानियां घेरे रखती हैं, अगर आपके घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है या फिर वह पूरी तरह से नहीं खुलता है तो इसको ठीक करवा लीजिए अन्यथा आपको धन हानि का सामना करना पड़ेगा।
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में प्रवेश करने पर सामने वाली दीवार का बाया कोना भाग्य और संपत्ति क्षेत्र माना जाता है यदि आपको धन और समृद्धि की कामना है तो आप इस कोने पर धातु की कोई भी चीज लटकाकर मत रखिए, अगर इस कोने में दीवार पर दरारे है तो उसको जितनी जल्दी हो सके ठीक करवा लीजिए क्योंकि यह अशुभ माना गया है।

  • अगर आप चाहते हैं कि आप अपने जीवन में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और आपके घर में बरकत बनी रहे तो आपको घर के धन स्थान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां पर आप धन की तिजोरी रखते हैं उसे दक्षिण की दीवार से इस प्रकार रखें कि उसका मुंह उत्तर की तरफ रहे, अगर यह संभव नहीं हो सकता तो आप तिजोरी का मुंह पूर्व दिशा की ओर कर सकते हैं परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि दक्षिण दिशा की तरफ तिजोरी का मुंह नहीं होना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से आपका कमाया हुआ धन आपके पास नहीं टिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button