धार्मिक शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी की पूजा में ना करें इन चीजों का इस्तेमाल अन्यथा होगा नुकसान
मनुष्य देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश करता है परंतु माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना इतना सरल नहीं है, इनका आशीर्वाद पाने के लिए बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, धार्मिक शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो माता लक्ष्मी जी की पूजा का फल तभी प्राप्त हो पाता है जब इनकी पूजा-अर्चना नियम के अनुसार व्यक्ति करें, धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा में बहुत सी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है परंतु कुछ चीजें ऐसी भी है जिनका इनकी पूजा के दौरान इस्तेमाल करना शुभ नहीं माना जाता है, अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी आप से नाराज हो सकती हैं।
माता लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, आप लोगों में से ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि जिस घर के अंदर साफ सफाई रहती है उसी घर में देवी लक्ष्मी जी का वास होता है जो लोग अपने घर को साफ सुथरा नहीं रखते हैं उस घर से माता लक्ष्मी जी दूर चली जाती है, आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप लक्ष्मी जी की पूजा में भूलकर भी ना करें अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं धार्मिक शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी की पूजा में किन चीजों का नहीं करना चाहिए इस्तेमाल
- अगर आप धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप इनकी पूजा के दौरान सफेद फूल अर्पित मत कीजिए, हमेशा लक्ष्मी जी को लाल गुलाब या फिर लाल कमल का फूल अर्पित करना शुभ माना गया है क्योंकि देवी लक्ष्मी जी सुहागन है इसलिए इनको लाल रंग अति प्रिय है।
- आप लक्ष्मी जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें, तुलसी भगवान विष्णु जी को प्रिय है, भगवान विष्णु जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है परंतु माता लक्ष्मी जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं होता।
- अगर आप माता लक्ष्मी जी की पूजा कर रहे हैं तो आप इनकी बाई तरफ दीपक ना रखें, हमेशा माता लक्ष्मी जी की दाईं तरफ दीपक रखना चाहिए और आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि दीपक में जो बाती आप इस्तेमाल करेंगे, वह लाल रंग की होनी चाहिए।
- माता लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान आप इन पर चढ़ाया गया प्रसाद दक्षिण दिशा की तरफ रखिए, इसके अतिरिक्त फूल आप इनके समक्ष रखें।
- जैसा कि आप लोग जानते हैं माता लक्ष्मी जी भगवान विष्णु जी की पत्नी है, अगर आप माता लक्ष्मी जी की पूजा कर रहे हैं और आप अपनी पूजा सफल करना चाहते हैं तो लक्ष्मी पूजा के बाद आप विष्णु जी की पूजा अवश्य करें, जब तक आप विष्णु जी की पूजा नहीं करेंगे तब तक आपकी पूजा सफल नहीं होती है।
अगर आप उपरोक्त बताए गए नियमों के अनुसार लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं तो इससे आपकी पूजा सफल होगी और माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी, धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती है जिनसे माता लक्ष्मी जी नाराज होती हैं, इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें।