viral

अगर आपके भी बच्चे की याददाश्त है कमजोर तो करें इस मंत्र का जाप

बहुत बार ऐसा होता हैं कि बच्चे कुछ याद करने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्हें वो चीज याद नहीं रहती और यदि याद भी रहती हैं तो कुछ समय बाद वो भूल जाते हैं। ऐसे में यदि आपका बच्चा भी कोई चीज बार-बार भूल जाता हैं तो आप अपने बच्चे को विद्या की देवी माँ सरस्वती की पुजा करने को कहे क्योंकि ऐसा माना जाता हैं कि देवी माँ सरस्वती की पुजा करने से व्यक्ति को विद्या की प्राप्ति होती हैं। लेकिन आज हम आपको एक मंत्र के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका जाप करने से आपके बच्चे की भूलने की बीमारी दूर हो जाएगी और उसकी याददाश्त भी बहुत मजबूत हो जाएगी।

मंत्र के जाप से बढ़ेगी याददाश्त

बता दें कि इस मंत्र के जाप करने से आपका बच्चा कभी भी कोई चीज पढ़ा हुआ नहीं भूल पाएगा, आइए इस मंत्र के बारे में जानते हैं, असल में यह मंत्र विद्या की देवी माँ सरस्वती का मंत्र हैं और इस मंत्र के जाप से देवी माँ बहुत प्रसन्न होती हैं। इसलिए इस मंत्र का जाप आप अपने बच्चे से जरूर करवाएँ।

सरस्वती मंत्र

या कुंदेंदु तुषार हार धवला या शुभ्र वृस्तावता । या वीणा वर दण्ड मंडित करा या श्वेत पद्मसना ।। या ब्रह्माच्युत्त शंकरः प्रभृतिर्भि देवै सदा वन्दिता । सा माम पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्या पहा ।।

इस मंत्र का अर्थ यह हैं- जो विद्या की देवी माँ भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके, हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया हुआ है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजी जाती हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञानता को दूर कर देने वाली देवी माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें। आप इस मंत्र का जाप विद्या की देवी माँ सरस्वती की पुजा करते समय करे क्योंकि ऐसा करने से देवी माँ आपसे प्रसन्न होंगी और आपको विद्या अर्जन करने की क्षमता प्रदान करेंगी।

इसलिए जब भी आप अध्ययन करे तो पूरी लगन और मेहनत से करे क्योंकि बिना विद्या के इस दुनिया में कुछ भी हासिल नहीं होने वाला हैं। यदि आज के समय की बात करे तो बिना विद्या के आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं और विद्या ही ऐसा मार्ग हैं जो आपको आपके जीवन में सही राह दिखाता हैं और आपके जीवन को सुचारु रूप से चलाने में सहायक भी हैं। हालांकि बच्चो का मन बहुत चंचल होता हैं लेकिन उनके याद करने की क्षमता बहुत तेज होती हैं लेकिन जिस तरह वो याद बहुत जल्दी करते है ठीक उसी तरह वो बहुत जल्दी भूल जाते हैं। इसलिए आप अपने बच्चे को विद्या के महत्व के बारे में जरूर बताएं ताकि वह विद्या के महत्व को समझे और विद्या अर्जित पूरी तन्मयता से करे। लेकिन एक बात का और भी ध्यान दे आप अपने बच्चे को विद्या की देवी माँ सरस्वती के बारे में जरूर बताएं और इस मंत्र के जाप करने को कहे, साथ ही देवी सरस्वती की पुजा करने को भी कहे ताकि वो आपके बच्चे से हमेशा खुश रहे।

यह भी पढ़ें :

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button